मेथी पराठा(methi paratha recipe hindi)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#feb #week3
पंजाबीस को पराठा रोज़ मिल जाये वोह भी अलग वैरायटी का तोह बहुत ख़ुश रहेंगे क्योंकि तली हुई चीज़े उन लोगो को बहुत मेज़ेदार लगती है माना की हेल्दी नहीं फिर भी मुँह मे पानी आ जाता है मैं हर संडे को अलग किसम कि पराठा बनती हूँ विथ चटनी दही औऱ अचाऱ कि साथ खाते है आज मैंने घर की मेथी सी पराठा बनाया मेथी की फ्रेशनेस क़ोई कड़वी नहीं बहुत मज़ा आया चलो देर न करते हुए शुरू करते है

मेथी पराठा(methi paratha recipe hindi)

#feb #week3
पंजाबीस को पराठा रोज़ मिल जाये वोह भी अलग वैरायटी का तोह बहुत ख़ुश रहेंगे क्योंकि तली हुई चीज़े उन लोगो को बहुत मेज़ेदार लगती है माना की हेल्दी नहीं फिर भी मुँह मे पानी आ जाता है मैं हर संडे को अलग किसम कि पराठा बनती हूँ विथ चटनी दही औऱ अचाऱ कि साथ खाते है आज मैंने घर की मेथी सी पराठा बनाया मेथी की फ्रेशनेस क़ोई कड़वी नहीं बहुत मज़ा आया चलो देर न करते हुए शुरू करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1बाउल मेथी बारीक कटी हुई
  3. 1 चमचसफ़ेद तिल या काले
  4. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. 1 चमचअदरक बारीक कटा हुआ
  6. नमक स्वाद सी
  7. 1 चमचजीरा धनिया दर्दरा पिसा हुआ
  8. 1 चमचचिल्ली फ्लैक्स और हरी मिर्च कटी हुई स्वाद सये
  9. 2 चमचतेल
  10. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चमचगर्म मसाला
  12. तलने कि लिए घी या रिफाइंड ऑयल
  13. :- खाने कि लिए खट्टे वाली मूली
  14. 1मूली ग्रेटेड
  15. नमक स्वाद सी
  16. 1 चमचदेगी मिर्च
  17. 1/4 चमचगर्म मसाला
  18. 1नींबू का रस
  19. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    बेर्तन मे आटा ले नमक डाले धो कि पानी निकाल कर मेथी डाले बाकि सारे मसाले डाल ले घी या तेल तलने कि लिए रखे

  2. 2

    सब कुछ मिले कर आटा गुंधे 10 मिनट रेस्ट दे औऱ फिर सी थोड़ा तेल लगा कर चिकन कर ले औऱ डस्टिंग कि लिए सूखा आटा ले कर पेड़े बनाये औऱ बेल कर गोल पराठा बनाये औऱदोनों तरफ सुनेहरा होने तक तले, अब गर्म गर्म बटवर अचार दही या खट्टेवाली मूली कि साथ परोसे बहुत ही यौम्मी लगती है मेथी कि गुण तोह सब जानते है|

  3. 3

    नोट :- ऐसी ही मैंने बने हुए चओलाई कि पराठा बनाये साथ मे कैरेट को कद्दूकास कर कि नींबू नमक मिर्च डाल कर सर्व किया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes