मटर पनीर की सब्जी (matar paneer sabji recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#BF
हरदिल अजीज और कम समय में बनने वाली पनीर की सब्जी होती हैं ।इसमें मेहनत भी कम करनी पड़ती है और परिवार के सभी सदस्य विना नाक भौं सिकोड़े खुशी से खा लिया करते हैं ।तो नवरात्र से पहले मै सबको आज नास्ता मे मटर पनीर खिलाकर खुश हूं जो पौष्टिक और रीच है ।

मटर पनीर की सब्जी (matar paneer sabji recipe in hindi)

#BF
हरदिल अजीज और कम समय में बनने वाली पनीर की सब्जी होती हैं ।इसमें मेहनत भी कम करनी पड़ती है और परिवार के सभी सदस्य विना नाक भौं सिकोड़े खुशी से खा लिया करते हैं ।तो नवरात्र से पहले मै सबको आज नास्ता मे मटर पनीर खिलाकर खुश हूं जो पौष्टिक और रीच है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामफ्रोजेन मटर
  3. 2प्याज कटा हुआ
  4. 2टमाटर की प्यूरी
  5. 1 बडा़ चम्मच मगज मेलन सीड
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 बडा़ चम्मचकिचन किंग मसाला
  8. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 बडा़ चम्मच सरसों तेल
  12. 50 ग्रामअमूल बटर
  13. 2तेजपत्ता
  14. 2लौंग
  15. 2इलायची
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 1 चम्मचडंडी हरा धनिया पत्ती ( गारनिश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस आंन कर पैन में तेल और मक्खन डालकर गर्म करें और प्याज़ और मेलन सीड डालकर भूनें और ठंडा होने के बाद पीस लें ।

  2. 2

    फिर कडा़ही मे तेल और बटर गर्म करें और तेजपत्ता,इलायची,लौंग डाले और भूने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भूने ।फिर किचन किंग मसाला,हल्दी पाउडर और मिर्च का पाउडर डालकर2 चम्मच पानी डाले और मिलाकर भूने ।पानी डालने से मसाले नहीं जलते हैं और रंगत अच्छी लगती हैं ।फिर टमाटर की प्यूरी डाले और तेल छोडने तक भूनें ।फिर पेस्ट डाल कर भूने और मिक्सी के जार में थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर मसाले में डाले और चलाते हुए तबतक भूने जबतक तेल न छोडें ।

  3. 3

    फिर मसाले में नमक,मटर और पनीर डालकर मिला लें और 5 मिनट धीमी आंच पर ढककर पकाएं ।

  4. 4

    फिर बचा हुआ बटर डाले और गैस बंद कर सब्जी को भगोने मे निकालेऔर कटे हरा धनिया पत्ती से गारनिश कर रोटी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes