ब्रेड स्टफड ढोकला ❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#AP #W3
बच्चों को ब्रेड से बनी हुई चीज बहुत अच्छी लगती है जैसे ब्रेड पकोड़ा या सैंडविच आज हम बनाएंगे ब्रेड स्टफ ढोकला जिसमें ब्रेड के साथ-साथ हम उसमें वेजिटेबल्स भी बच्चों को खिला सकते हैं जो कि बच्चों की मनपसंद सब्जियां हम इसमें यूज कर सकते हैं

ब्रेड स्टफड ढोकला ❤️

#AP #W3
बच्चों को ब्रेड से बनी हुई चीज बहुत अच्छी लगती है जैसे ब्रेड पकोड़ा या सैंडविच आज हम बनाएंगे ब्रेड स्टफ ढोकला जिसमें ब्रेड के साथ-साथ हम उसमें वेजिटेबल्स भी बच्चों को खिला सकते हैं जो कि बच्चों की मनपसंद सब्जियां हम इसमें यूज कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 - 35 मिनट
2-3 व्यक्ति
  1. 5ब्रेड के स्लाइस
  2. 1उबला हुआ आलू
  3. 1टमाटर बीज हटा के कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1' हरी मिर्च बारीक कटी हुई बीज निकालकर
  6. 1/2 कटोरीकॉर्न
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. थोड़ा सा हरा धनिया
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  11. ढोकला का बैटर
  12. 1 कटोरीबेसन
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2 छोटी चम्मचतेल
  16. 2 चम्मचदही
  17. 1इनो का पैकेट
  18. 2 चम्मचराई
  19. तड़के के लिए
  20. तेल, करी पत्ता, एक चम्मच चीनी, एक नीबू का रस
  21. 1/2 कटोरीहरे धनिए की चटनी और सॉस

कुकिंग निर्देश

30 - 35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सामग्री को इकट्ठा कर लेंगे और फिर कटोरी से ब्रेड को गोल कट कर लेंगे

  2. 2

    अब बाउल लेंगे और इसमें बारीक कटे उबले हुए आलू प्याज टमाटर हरी मिर्च कॉर्न डालेंगे

  3. 3

    हरा धनिया और नमक मिर्च और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे तो यह हमारे स्टाफिंग तैयार हो गई

  4. 4

    ढोकले का बैटर तैयार करेंगे तो इसके लिए हमें एक बाउल लेंगे और इसमें बेसन हल्दी नमक तेल दही डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब इसमें हम पानी डालकर गुठली रहित बैटर बनाएंगे और इस बैटर में इनो डालेंगे
    अब हम एक कटोरी में तेल लगाएंगे और उसमें गोल कटी हुई ब्रेड की स्लाइस लगाएंगे फिर उसमें स्टाफिंग वाला दो चम्मच मसाला डालेंगे और फिर हम ढोकले का बैटर ऊपर से डालेंगे

  6. 6

    अब इस बैटर पर हम दो चार दाने राई के डालेंगे और फिर इन्हें इडली स्ट्रीमर में स्टीम करेंगे

  7. 7

    5 से 7 मिनट तक स्ट्रीमर में अच्छे से स्टीम होने के बाद हम इसे ठंडा करेंगे और फिर डिमोल्ड करेंगे
    और अब हम इस पर ढोकले का तड़का बना कर ऊपर से डालेंगे

  8. 8

    आप इसे हाफ कट करके टिफिन में रख सकते हैं या फिर एक पूरा ब्रेड स्टफ ढोकला बच्चों को दे सकते हैं आप बच्चों को सॉस या फिर हरी चटनी के साथ लंच बॉक्स में दे सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes