टींडोंडा की सूखी सब्जी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#June W2
एकदम टेस्टी ऐसी पिंडवाड़ा की मसालेदार की सूखी सब्जी बनाई है मेरे पापा को बहुत ही पसंद है इसके साथ रोटी बहुत अच्छी लगती हैं 😋ये सब्जी एकदम फटाफट बन जाती है

टींडोंडा की सूखी सब्जी

#June W2
एकदम टेस्टी ऐसी पिंडवाड़ा की मसालेदार की सूखी सब्जी बनाई है मेरे पापा को बहुत ही पसंद है इसके साथ रोटी बहुत अच्छी लगती हैं 😋ये सब्जी एकदम फटाफट बन जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढाई सौ ग्राम टिंडोंडा
  2. 100 ग्रामहरी मिर्ची
  3. 4 चम्मचतेल
  4. 1 चम्मचराई
  5. आघी चम्मच जीरा
  6. आधी छोटी चम्मच मेथी दाना पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचभुना हुआ बेसन
  11. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टींडोंडा को लम्बा काटले हरी मिर्च को भी लंबी कांटे बेसन को भुने बिना तेल के ही भुनना है

  2. 2

    बर्तन में तेल डाल दे डाल कर सोते कराई घुटने पर जीरा डालें और मेथी दाने को थोड़ा दर्द भरा पीसकर उसमें डाल दी उसे स्वाद बहुत ही बेहतरीन आएगा हल्दी पाउडर डाल दे

  3. 3

    अब कटे हुए टिंडोडा डाल दे मिर्ची को भी डाल दें से सोते करें नमक डालकर थोड़ी देर तक सोते करें

  4. 4

    मसाले करने है धनिया जीरा पाउडर थोड़ी लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर के थोड़ा पानी छिड़ककर भुना हुआ बेसन डालें सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला दे

  5. 5

    तो तैयार है एकदम हेल्दी और टेस्टी झटपट बन जाए ऐसी सब्जी टिंडोडा और मिर्ची की किसे रोटी या पराठे के साथ इंजॉय करो

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स (2)

Sonal Sardesai Gautam
Sonal Sardesai Gautam @SSG_17
@Neetabhatt Mujhe ye vegetable zyada pasand nahi hai par aane isey bahut acche se banaya hai

Similar Recipes