फ्रोजन मटर और आलू की सब्ज़ी (FrozenMatar Aur Potato Subj Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनिट
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामफ्रोजन मटर
  2. 5आलू
  3. 1टमाटर
  4. 6कली लहसुन
  5. चपटी हींग
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चमचलाल मिर्च
  8. 1 चमचधनिया जीरा पाउडर
  9. 1/2चमक हल्दी
  10. 1/2नींबू का रस
  11. 2 चमचचीनी
  12. 3 चमचतेल
  13. 1 चमचराई
  14. 1/2 चमचजीरा

कुकिंग निर्देश

10मिनिट
  1. 1

    मटर को फ्रीज से निकले और पानी में बीस मिनट तक रखे,आलू को छिल कर काट के पानी में डाले।

  2. 2

    टमाटर को काट ले,लहसुन को पीस ले।

  3. 3

    कूकर में तेल डाल कर उसमे राई और जीरा का तड़का लगाए और उसमे लहसुन, हींग डाले।

  4. 4

    अब उसमे पानी से निकालकर मटर और आलू को डाले।

  5. 5

    अब उसमे सारे मसाले डाले और लेमन जूस और चीनी डाले।

  6. 6

    अब सब्जी में टमाटर,एक गिलास पानी डाल कर हिलाए और फिर ढक्कन लगाकर दो सीटी होने पर गेस बंद करे।

  7. 7

    कूकर ठंडा होने पर सब्जी को हिलाकर डिश में रोटी या पराठा के साथ सर्व करें।

  8. 8

    रेडी हे फ्रोजन मटर और आलू को सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes