अंकुरित मेथी का अचार

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
एक बाउल
  1. 1/2 कटोरीमेथी दाना
  2. 2 चम्मचअचार का मसाला (जीरा सौंफ मेथी दाना राई साबुत धनिया कलौंजी हींग नमक मिर्च हल्दी) पिसा हुआ है
  3. 2नींबू का रस
  4. 10, 12 कली सूखा लहसुन
  5. नमक मिर्च हल्दी स्वाद अनुसार
  6. 1 बड़ा चम्मचभरकर सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मेथी दाना को अच्छे से धोकर साफ पानी में रात भर भिगोकर रखें सुबह कपड़े में बांधकर डब्बे में बंद करके माइक्रोवेव में रख दे जिससे वह अंकुरित हो जाएगी

  2. 2

    दो नींबू का रस अंकुरित मेथी में डालें स्वाद अनुसार नमक मिर्च हल्दी डालें दो चम्मच अचार का मसाला डालें

  3. 3

    सरसों का तेल गर्म करें और उसमें लहसुन को काटकर डालें थोड़ा सुनहरा होने तक का पकाएं

  4. 4

    और यह तेल और लहसुन मेथी में डालें अच्छे से मिक्स करें
    एयर टाइट कंटेनर में डालकर रख दे

  5. 5

    स्वादिष्ट चटपटा मेथी का अचार दो दिन के बाद खाने लायक हो जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes