लौकी और पनीर की सब्जी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#MAY #WEEK3
मैंने एक नया कॉन्बिनेशन लेकर लौकी और पनीर की सब्जी बनाई है तो वैसे तो यह एकदम सिंपल है और फलाहारी में भी खाई जा सकती है इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आता है

लौकी और पनीर की सब्जी

#MAY #WEEK3
मैंने एक नया कॉन्बिनेशन लेकर लौकी और पनीर की सब्जी बनाई है तो वैसे तो यह एकदम सिंपल है और फलाहारी में भी खाई जा सकती है इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल कद्दूकस की हुई लौकी
  2. आधी कटोरी कद्दूकस किया हुआ गाजर
  3. आधी कटोरी कैप्सिकम की स्लाइस
  4. छोटी कटोरी काजू का पाउडर
  5. 1तेजपत्ता
  6. 4लॉन्ग
  7. पोस्टपेड एक दालचीनी का टुकड़ा
  8. 5नंग काली मिर्च
  9. 1 चम्मचअदरक मिर्ची की बेस्ट
  10. आधी चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
  11. 1 चम्मचहरी मिर्च के टुकड़े
  12. 1नंग इलायची
  13. 2 चम्मचघी
  14. आधी चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी और पनीर की सब्जी बनाने से पहले सबसे पहले हम लोग की को छिलके उतारकर उस को बारीक कद्दूकस कर लेंगे इसी तरह से गाजर को भी कद्दूकस कर लेंगे और पनीर को भी कद्दूकस कर लेंगे और कैप्सिकम को स्लाइस में काट लेंगे

  2. 2

    अब एक बर्तन में भी डाल देंगे और उसमें जीरा डालेंगे डालेंगे और तेजपत्ता डाल देंगे काजू, इलायची काली चीनी को कूटकर उसका पाउडर उसमें डाल देंगे और सोते करेंगे साथ में अदरक और मिर्ची की पेस्ट डालकर सोते करेंगे उसमें कैप्सिकम की स्लाइस डाल देंगे और सोते करेंगे

  3. 3

    अब उसमें अदरक कद्दूकस किया और हरी मिर्च के टुकड़े डाल देंगे अब उसने गाजर कद्दूकस किया हुआ डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे अब लौकी को कद्दूकस करके उसमें डाल देंगे और मिक्स कर देंगे और उसमें नमक डाल देंगे ढक कर उसे पकने देंगे

  4. 4

    लौकी अच्छी तरह से पक जाए तब उसमें हम पनीर को कद्दूकस करके डाल देंगे और काजू का पाउडर डाल देंगे और अच्छी तरह से सभी को मिक्स कर देंगे और कोई मसाले नहीं करनी है नहीं हल्दी धनिया जीरा पाउडर या मिर्ची डालनी है यह ऐसे ही सिंपल सब्जी बनेगी

  5. 5

    इसमें हरी मिर्ची की ही तीखास डाली जाएगी और यह फलाहारी में भी खा सकते हैं तो तैयार है लौकी की एक दम नई रेसिपी लौकी और पनीर की सब्जी जो बहुत ही टेस्टी होती है

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes