गोंद कतीरा मैंगो पुडिंग ❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ga24
#गोंदकतीरा
अभी गर्मी का मौसम है और गर्मी में हमें ठंडी ठंडी चीज़ ही अच्छी लगती है चाहे वह खाने की हो या फिर पीने की हो और यह जो गोंद कतीरा है यह गर्मी से राहत दिलाता है और हमारे शरीर को ठंडक देता है गर्मी में हमें गोंद कतीरा का उपयोग बहुत करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को ठंडक मिले
गोंद कतीरा को आप किसी भी ड्रिंक में मिल सकते हो जैसे सत्तू के साथ मैंगो ड्रिंक के साथ है या किसी लस्सी के साथ क्योंकि इसका अपना कोई टेस्ट नहीं होता है बट यह फायदा बहुत करता है और जो ड्रिंक जिसमें डालोगे आप उसका भी स्वाद ही बहुत बड़ा देता है और उसका फायदा बहुत होता है शरीर को
तो आज हम गोंद कतीरा का उपयोग करके हम मैंगो पुडिंग बनाएंगे 🥭

गोंद कतीरा मैंगो पुडिंग ❤️

#ga24
#गोंदकतीरा
अभी गर्मी का मौसम है और गर्मी में हमें ठंडी ठंडी चीज़ ही अच्छी लगती है चाहे वह खाने की हो या फिर पीने की हो और यह जो गोंद कतीरा है यह गर्मी से राहत दिलाता है और हमारे शरीर को ठंडक देता है गर्मी में हमें गोंद कतीरा का उपयोग बहुत करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को ठंडक मिले
गोंद कतीरा को आप किसी भी ड्रिंक में मिल सकते हो जैसे सत्तू के साथ मैंगो ड्रिंक के साथ है या किसी लस्सी के साथ क्योंकि इसका अपना कोई टेस्ट नहीं होता है बट यह फायदा बहुत करता है और जो ड्रिंक जिसमें डालोगे आप उसका भी स्वाद ही बहुत बड़ा देता है और उसका फायदा बहुत होता है शरीर को
तो आज हम गोंद कतीरा का उपयोग करके हम मैंगो पुडिंग बनाएंगे 🥭

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 2 चम्मचगोंद कतीरा
  2. 1 कटोरीआम रस
  3. 2ब्रेड स्लाइस
  4. 2 चम्मचपिस्ता बादाम और काजू की कतरन
  5. 1 चम्मचपिसी हुई चीनी या पिसी हुई मिश्री

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दो चम्मच गोंद कतीरा को एक गिलास पानी डालकर भिगोकर रख देंगे ताकि यह गोंद कतीरा फूल जाए

  2. 2

    गोंद कतीरा 1 घंटे बाद देखेंगे तो काफी अच्छे से फूल गया है
    आधा कटोरी आम रस और दो से तीन चम्मच फुला हुआ गोंद कतीरा लेंगे
    गोंद कतीरा का अपना कोई टेस्ट नहीं होता है गोंद कतीरा फीका होता है ना तो हम इसमें एक चम्मच पिसी हुई चीनी या मिश्री भी डालकर मिक्स कर सकते हो

  3. 3

    अब हम इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेंगे यह काफी थिक पेस्ट बन जाती है

  4. 4

    अब हम ब्रेड की स्लाइस लेंगे और इसके किनारो को कट कर देंगे फिर हम ब्रेड के स्लाइस के बीच में यह बनाया हुआ पेस्ट लगाएंगे

  5. 5

    अब हम अंदर थोड़े से ड्राई फ्रूट डालेंगे और फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखे उसके ऊपर आम रस डालेंगे और बचा हुआ गोंद कतीरा का पेस्ट भी डाल देंगे और फिर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर उसे डेकोरेट करेंगे फिर हम आधा घंटा इसको फ्रिज में रख देंगे ताकि अच्छे से सेट हो जाए और ठंडा हो जाए

  6. 6
  7. 7

    तो लीजिए हमारी गोंद कतीरा की मैंगो पुडिंग बनकर तैयार है जो की गर्मी में बहुत ही ठंडक देती है
    और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है👌🏻❤️😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes