गोंद कतीरा के खीर (gond katira kheer recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#ga24
#गोंदकतीरा के खीर
गर्मियों के मौसम में कई लौंग और बच्चों की नकसीर फूटने लगती है. इसमें नाक से खून् आता है जो ज़्यादा गर्मी के कारण हो जाता है. ये काफी लोगों को हर गर्मी में हो ही जाता है. तो इससे बचने के लिए में अपने बच्चो को गोंद कतीरा शरबत हो या शहद मिलाकर जरूर खिलाती हु और हमलोग खुद भी खाते रहते है। रोज़ाना लेने से ना ही आप सिर्फ नकसीर फूटने से बचेंगे, बल्की साथ ही लू और स्ट्रोक से भी बचे रहेंगे.

गोंद कतीरा के खीर (gond katira kheer recipe in Hindi)

#ga24
#गोंदकतीरा के खीर
गर्मियों के मौसम में कई लौंग और बच्चों की नकसीर फूटने लगती है. इसमें नाक से खून् आता है जो ज़्यादा गर्मी के कारण हो जाता है. ये काफी लोगों को हर गर्मी में हो ही जाता है. तो इससे बचने के लिए में अपने बच्चो को गोंद कतीरा शरबत हो या शहद मिलाकर जरूर खिलाती हु और हमलोग खुद भी खाते रहते है। रोज़ाना लेने से ना ही आप सिर्फ नकसीर फूटने से बचेंगे, बल्की साथ ही लू और स्ट्रोक से भी बचे रहेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 2बड़े गोंद कतीरा भिगोए हुए
  2. 2 बड़े चम्मचपोहा
  3. 2 बड़े चम्मचमिश्री खंड/ स्वादानुसार
  4. 1छोटे चम्मच गुलाब जल
  5. 1 बड़े चम्मचकटे हुए बादाम या अपने मन पसन्द ड्रायफ्रूट्स
  6. 1/4छोटे चम्मच केसर के धागे
  7. 4 कपदूध

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    गोंद कतीरा के खीर बना ने के लिए:-सब से पहले कांच या कोई बड़े बाउल में कुटा हुआ गोंद कतीरा और 8-10 बड़े चम्मच पानी डाल कर इसे ढक कर 3-4 घंटे भिगोने रख दीजिए. इसे आप रात भर भी भिगो कर रख सकते हैं. भिगोने के बाद ये 2 चम्मच गोंद फूल कर ज़्यादा हो जाएगा.

  2. 2

    अब एक पैन में पोहा को भून लीजिए पर एकदम मध्यम आंच पे।
    अब कोई भरी पैन दूध गर्म करने के लिए जब तक दूध सुख के आधा हो जाए।
    जब तक पोहा ठंड ना हो जाए जैसे ही पोहा ठंडा हो जाए तो तब पोहा के कोई मिक्सर ग्राइंडर डाल के ग्राइंड कर ले।

  3. 3

    अब जैसे उबाल के सुख जाए तब इसमें पीसी हुए पोहा डाल के अच्छे एक दो उबाल आने दे।
    जैसे ही दूध में अच्छे से घुल जाए तब इसमें मिश्री डाल के अच्छे से पका ले ताकी मिश्री अच्छे घुल जाए
    अब इसमें भिगोए हुए गोंद कतीरा डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब इसमें केसर के धागे और गुलाब जल डाल कर अच्छे से मिक्स कर के गैस बंद कर साथ ही गोंद कतीरा के खीर को ढक दे ताकी गुलाब जल और केसर के खुशबू अच्छे से घुल जाए ।
    अब जैसे गोंद कतीरा के खीर ठंडा हो जाए तब फ्रीज रख दे ।

  5. 5

    अब ठंडे ठंडे हेल्थी और टेस्टी गोंद कतीरा के खीर को चाहे तो थोड़े बादाम के साथ गार्निश कर के परोसे।

  6. 6

    गर्मी के दौरान रोज़ इन में से कोई भी एक बना कर देना है. पूरी गर्मी कोई परेशानी नहीं आएगी.
    आप चाहो तो सौंफ वाली दूध या ऐसे ही शरबत बना के पी सकते हो ।
    बच्चो के लिए बड़े को लिए बहुत फायदेमंद होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes