कटहल की मसालेदार सब्जी

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 1टमाटर
  3. 2प्याज मीडियम साइज के
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 छोटाचम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कटहल को काटकर साफ कर ले हाथ में सरसों का तेल लगाकर काटे छोटे-छोटे पीस में काट ले प्याज़ और टमाटर को भी छोटा-छोटा काट कर रख ले हरी मिर्च को भी बारीक काट ले

  2. 2

    अब एक बर्तन में तेल डालकर गर्म करें और कटहल को हल्का ब्राउन होने तक पकाएं

  3. 3

    अब इसमें प्याज़ और टमाटर हरी मिर्च डालकर सोते करें और सभी पाउडर मसाले डाल दें नमक और कसूरी मेथी भी डालें

  4. 4

    सभी मसाले को अच्छी तरह मिक्स कर ले और ठक्कर धीमी आंच पर थोड़ी देर तक पकाएं जब कटहल तेल छोड़ने लगे तब समझो आपका कठिन तैयार है इसे आप पूरी पराठा रोटी चावल किसी के साथ भी सर्वे कर सकते हैं बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes