स्पाइरल बाटी विथ दाल

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

दाल बाटी राजस्थान की एक पारंपरिक रेसीपी है, जिसे अक्सर बारिश के दिनों में लौंग बनाना और खाना पसंद करते हैं, पारंपरिक तौर पर बाटी को गेहूं के आटे में घी का मोयन देकर बनाया जाता है और अंगारो पर सेका जाता है।
मैंने आटे में सूजी,बेसन और कुछ मसालो को डालकर बाटी बनाई है, जिसे पहले उबालकर फिर घी में फ्राई किया है।

स्पाइरल बाटी विथ दाल

दाल बाटी राजस्थान की एक पारंपरिक रेसीपी है, जिसे अक्सर बारिश के दिनों में लौंग बनाना और खाना पसंद करते हैं, पारंपरिक तौर पर बाटी को गेहूं के आटे में घी का मोयन देकर बनाया जाता है और अंगारो पर सेका जाता है।
मैंने आटे में सूजी,बेसन और कुछ मसालो को डालकर बाटी बनाई है, जिसे पहले उबालकर फिर घी में फ्राई किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/4 कपबेसन
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 2 बड़ा चम्मचसाबुत धनिया
  7. 1/2 कपदही
  8. 1 छोटा चम्मचनमक
  9. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर1
  11. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  13. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  14. 1 कपपानी
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा
  16. 4 बड़ा चम्मचघी
  17. 1/2 कपघी बाटी फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरी मिर्च और अदरक को मोटे टुकड़ो में काट लें, फिर दही के साथ पीस कर फाइन पेस्ट बना लें।

  2. 2

    आटे में नमक,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालें, जीरा,अजवाइन, सौंफ और धनिया को हाथों से क्रश करके डाले।

  3. 3

    सभी सूखी सामग्री को आपस में अच्छे से मिक्स करें,इनमें घी का मोयन दे,सबको फिर से मिक्स करें।

  4. 4

    दही और मिर्च वाले पेस्ट से इसे नरम गूथ लें, और 15 मिनट के लिए रेस्ट दे।

  5. 5

    तैयार आटे को मसलकर चिकना करें, इससे मोटी लोई तोड़ कर तैयार कर लें।

  6. 6

    इसे बेल लें और लंबे स्ट्राइप्स में कट लगा लें, सभी स्ट्राइप्स को एक दूसरे पर रखकर आपस में जोड़ ले,और मोड़ते हुवे गोल करें और हाथों से चपटा करें।

  7. 7

    कुकर में पानी गर्म करें और एक एक करके इन बाटी को डाले और 4 सीटी आने तक पका लें।

  8. 8

    स्टीम निकल जाने पर बाटी को पानी से निकालकर ठंडा करें। पैन में घी गरम करें और इन बाटी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक फ्राई करें।

  9. 9

    तैयार स्पाइरल बाटी को तड़का दाल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes