काली गाजर की कांजी।

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#WGS
गाजर की कांजी एक बहुत स्वादिष्ट व हेल्दी होती है यह पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है सर्दी के दिनों में कई तरह की कांजी बनाई जाती है जिसमें गाजर की कांजी सबसे ज्यादा बनाई जाती है उसको बनाना बहुत ही आसान है आइए देखे यह किस प्रकार बनती है

काली गाजर की कांजी।

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#WGS
गाजर की कांजी एक बहुत स्वादिष्ट व हेल्दी होती है यह पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है सर्दी के दिनों में कई तरह की कांजी बनाई जाती है जिसमें गाजर की कांजी सबसे ज्यादा बनाई जाती है उसको बनाना बहुत ही आसान है आइए देखे यह किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकाली गाजर
  2. 25 ग्रामराई
  3. 1/2 चम्मचकाला नमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. एक चम्मच नमक
  6. दो चुटकी हींग
  7. दो गिलास गर्म पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काली गाजर की कांजी बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश छोटी-छोटी पतली गाजर ले उसको अच्छे से धोकर हल्का सा छील ले फिर उसके छोटे-छोटे पीस कर ले

  2. 2

    अब गैस में कढ़ाई चढाएं उसमें राई को डालें और उसे कोरा भुन ले भुनने पर यह चटकने लगेगी और उसका कलर बदल जाए 3 मिनट में यह भुन कर तैयार हो जाएगी गैस बंद कर दे अब इसे ठंडा होने पर दरदरा पीस ले

  3. 3

    अब एक पैन में पानी खौलाए पानी खौल जाने पर गैस बंद कर दे पानी को थोड़ा ठंडा होने दे और अब एक जार मेंहींग पाउडर डालें काला नमक डालें

  4. 4

    फिर उसी में लाल मिर्च पाउडर डालें और अब गाजर को एक बॉउल में रखे ऊपर से वह खौला हुआ पानी गुनगुना पानी हो जाने पर इसमे डाल दें फिर इसमें राई पिसा हुआ डालें

  5. 5

    अब इसे इसे जार में पलट दे एक चम्मच राई इसमें और मिक्स करें अब आप अपने स्वाद के अनुसार थोड़ा सफेद नमक डालें और इसे धूप में 2 दिन के लिए ढक कर रख दे

  6. 6

    2 दिन बाद देखेंगे आपकी कांजी का कलर एकदम रेड हो गया है और यह बनकर तैयार हो गई है अब इसे आप बाउल में निकाल कर खाने से पहले या खाने के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes