कुल्थी की दाल (Kulthi ki Dal recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#GoldenApron23 #W5
#कुल्थीदाल
कुल्थी की दाल बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद दाल होती हैं। इसे पथरी की दाल भी कहा जाता हैं ए दाल सर्दी के मौसम में बनाई जाती हैं | इसे बनाना बहुत आसान हैं और ये सबसे आस्सन बनने वाली दाल हैं और जो हर भारतीयों के घर में बने जाती हैं ।

कुल्थी की दाल (Kulthi ki Dal recipe in Hindi)

#GoldenApron23 #W5
#कुल्थीदाल
कुल्थी की दाल बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद दाल होती हैं। इसे पथरी की दाल भी कहा जाता हैं ए दाल सर्दी के मौसम में बनाई जाती हैं | इसे बनाना बहुत आसान हैं और ये सबसे आस्सन बनने वाली दाल हैं और जो हर भारतीयों के घर में बने जाती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपकुल्थी की दाल भीजोए हुए
  2. 3 कपपानी
  3. 1छोटे चम्मच नमक
  4. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  7. 1/4छोटे चम्मच गरममसाला
  8. 1 बड़े चम्मचदही
  9. 1/2 कपप्याज बारीक कटी हुई
  10. 1 बड़े चम्मचहरे धनिया पत्ती कटी हुई
  11. 2साबुत लाल मिर्च और 2 तेज पत्ता
  12. 2-3 बड़े चम्मचदेशी घी / तेल
  13. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    कुलीथ दाल रेसिपी बनाने के लिए, सबसे पहले कुलीथ दाल को 1 कप पानी में रात भर भिगो दे. अब इसे एक प्रेशर कुकर में 3 कप पानी, नमक, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च,1/4 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर,तेज पत्ता के साथ डाले, कुकर बंद करें और 5 से 6 सिटी आने तक पका ले.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में घी गरम करें इसमें राइ, जीरा डाले और तड़कने दे. राइ के तड़कने के बाद इसमें हींग डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले.
    अब इसमें प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट डाले तेज आंच में 2 से 3 मिनट के लिए पका ले.
    अब गैस को मध्यम आंच में कर दे और प्याज़ के नरम होने तक पका ले.

  3. 3

    जैसे ही प्याज़ भून जाए तब एक बाउल में दही, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर,जीरा पाउडर डाले और अच्छे से मिक्स कर ले और भुने हुए प्याज़ में हल्का सा पानी डाल के7 ढके और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले.

  4. 4

    अब इसमें दाल डाले, कढ़ाई को ढके और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। कुलीथ दाल भिंडी मसाला, लौकी रायता और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
    या अपने मन पसन्द घी चावल के साथ भी परोस सकते है।

  5. 5

    ए दाल जितनी सेहतमंद और स्वादिष्ट, कुलीथ दाल एक आसान दाल है की मात्रा बहुत अधिक होती है. यह दाल वजन कम करने के लिए पर्याप्त है और पेट के लिए भी अच्छी मानी जाती है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes