रागी पास्ता

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#EC
ऑथेंटिक तौर पर पास्ता जो होते हैं वह मेंदे के आटे से बनाए जाते हैं यहां पर मैंने इसके ऑप्शन में बहुत ही बढ़िया और बहुत ही हेल्दी मिलट का उपयोग करके यानी की रागी के आटे का उपयोग करके रागी पास्ता बनाए हैं कुछ वैजीटेबलस के साथ बहुत ही बढ़िया और टेस्टी स्वादिष्ट बने हैं इसको बनाने के लिए मैंने बीटरूट का युझ किया है बीटरूट का पानी में ही यह पास्ता बनाए हैं और भी हेल्दी बनाया है

रागी पास्ता

#EC
ऑथेंटिक तौर पर पास्ता जो होते हैं वह मेंदे के आटे से बनाए जाते हैं यहां पर मैंने इसके ऑप्शन में बहुत ही बढ़िया और बहुत ही हेल्दी मिलट का उपयोग करके यानी की रागी के आटे का उपयोग करके रागी पास्ता बनाए हैं कुछ वैजीटेबलस के साथ बहुत ही बढ़िया और टेस्टी स्वादिष्ट बने हैं इसको बनाने के लिए मैंने बीटरूट का युझ किया है बीटरूट का पानी में ही यह पास्ता बनाए हैं और भी हेल्दी बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीरागी का आटा
  2. 2 कटोरीपानी (बीटरूट का पानी)
  3. 1 टेबलस्पूननमक
  4. 1 टेबलस्पूनतेल
  5. 2 कटोरी पानी
  6. 2 टेबलस्पूनकैप्सिकम
  7. 2 टेबलस्पूनगाजर
  8. 2 टेबल स्पूनबटर
  9. 1 टेबलस्पूनलहसुन
  10. 1 टेबलस्पूनमहिम कटा हुआ अदरक
  11. 1 टेबलस्पूनचिली फ्लेक्स
  12. 1 टेबलस्पूनओरेगानो
  13. 1 टेबलस्पूननमक
  14. 2 टेबल स्पूनहरी प्याज
  15. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  16. 1 टेबलस्पूननींबू का रस
  17. 1 टेबलस्पूनपिज़्ज़ा सॉस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बीटरूट को भाग कर उसका पल्प निकालना और एक पतीले में इस पानी को हम गर्म करेंगे उसमें तेल और नमक डाल देंगे और धीरे-धीरे करके रागी काआटाडाल देंगे और इसे भी बेलन की मदद से चलाएंगे और ठक्कर थोड़ी देर के लिए छोड़ देंगे

  2. 2

    अब उसे अलग बर्तन में डालकर बहुत ही अच्छी तरह से मसला लेंगे और उसमें से आटा तैयार करके पेडा बना लेंगे

  3. 3

    ड्राई अटि डालकर उसे बड़ी सी रोटी बेलेंगे और उसके चोरस टुकड़े निकाल लेंगे अब किनारे पर पानी लगाकर उसकी पास्ता का आकार देंगे

  4. 4

    फिर से एक बर्तन में पानी थोड़ा डालकर उसे उबालेंगे लगभग दो कटोरी ही जितना पानी डालेंगे जैसे ही पानी उबालने लगेगा तब उसमें एक करके पास्ता डाले उसको 2 मिनट के लिए भांप लेंगे

  5. 5

    दूसरी तरफ हम पास्ता बनाने की तैयारी करेंगे उसके लिए पेन में बटर डालेंगे इसमें थोड़ा तेल डाल देंगे और फास्ट फ्लेम पर एक बारीक कटा हुआ लहसुन प्याज़ अदरक को सोते करेंगे अब उसमें कैप्सिकम और गाजर स्लाइस डाल देंगे

  6. 6

    थोड़ा नमक डालकर उसे 2 मिनट के लिए भांप लेंगे अच्छी चिली फ्लेक्स ओरिगैनो पिज़्ज़ा सॉस बड़ी कटी हुई हरी मिर्च डालकर बराबर मिक्स कर देंगे थोड़ा पानी डालेंगे थोड़ा केचप डालेंगे बराबर मिक्स करेंगे तैयार किए हुए पस्ता उसमें डाल देंगे हल्के हाथों से उसे ऊपर नीचे मिक्स करेंगे उसे पर हरा धनिया और नींबू का रस डालकर डालकर गर्म गर्म रागी पास्ता को सर्व करेंगे तो तैयार है बहुत ही बढ़िया और हेल्दी ऐसे रागी पास्ता

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes