सहजन सूप

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#CA2025
#गर्मी के हीरो
सहजन सुपर फूड है , इसकी फली , पत्ते और फूल सभी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। सहजन इम्यूनिटी को बढ़ाता है, पाचन को बेहतर बनाता है। ये वजन घटाने में भी मददगार है, डायबिटीज को कंट्रोल करता है। सहजन में विटामिन ए, सी पाया जाता है, इसमें कैल्शियम, फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है।

सहजन सूप

#CA2025
#गर्मी के हीरो
सहजन सुपर फूड है , इसकी फली , पत्ते और फूल सभी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। सहजन इम्यूनिटी को बढ़ाता है, पाचन को बेहतर बनाता है। ये वजन घटाने में भी मददगार है, डायबिटीज को कंट्रोल करता है। सहजन में विटामिन ए, सी पाया जाता है, इसमें कैल्शियम, फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 150 ग्रामसहजन
  2. 1 छोटाप्याज स्लाइस में कटा
  3. 1 टेबल स्पूनधनिया के डंठल
  4. 1 टेबल स्पूनधनिया पत्ती
  5. 1 टी स्पूनलहसुन बारीक कटी
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनबटर
  9. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूननमक
  11. 1 छोटाटुकड़ा पनीर क्यूब गार्निश के लिए वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले, सहजन को टुकड़े में काट ले अब उसके रेशे हटा दे, प्याज को भी स्लाइस में काट ले। धनिया पत्ती से डंठल को निकाल ले और पत्ती को अलग करे। लहसुन को छिल कर बारीक काट लें।

  2. 2

    गैस पर पैन रखे अब उसमे सहजन को डाले साथ ही प्याज़ के स्लाइस और धनिया पत्ती के डंठल को डाले 2 कप पानी डाल दे और ढक कर 5 से 7 मिनट इसे उबाले। ये पक जाए और सॉफ्ट हो जाय तब गैस बंद करे। थोड़ा ठंडा करे अब इसे निकाले मिक्सर जार में डाले साथ ही हरी मिर्च और धनिया पत्ती डाल दे।

  3. 3

    अब इसमें 1 टेबल स्पून पानी डाल कर इसका पेस्ट बनाए। गैस पर पैन रखे और उसमें 1/2 टेबल स्पून बटर डाले अब उसमे बारीक कटी हुई लहसुन डाल दे थोड़ा सोते करे, अब हल्दी पाउडर डाले।

  4. 4

    अब सहजन के पेस्ट को मोटी छन्नी से छान कर डाले, अब उसमे जिस पानी में उसे उबाला है वो पानी भी डाल दे। नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दे। 2 मिनट उसे पकाएं।

  5. 5

    गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद करें। तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी सहजन के सूप। सर्विंग बाउल में निकाले ऊपर से बटर डाले, गार्निश करे कद्दूकसपनीर और पुदीना पत्ती से।

  6. 6

    सर्व करे इसे गरमा गर्म।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes