शाही रबड़ी कप

Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979

गुलकंद रबड़ी जिसे गाजर बर्फी के कप मे परोसा गया है स्वाद और सेहत से भरपुर ये मिठाई सबके मन को भाती है

शाही रबड़ी कप

गुलकंद रबड़ी जिसे गाजर बर्फी के कप मे परोसा गया है स्वाद और सेहत से भरपुर ये मिठाई सबके मन को भाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५मिनट
  1. गाजर की बर्फी के लिये
  2. 1 कपकद्दूकस की गाजर
  3. 3 कपदूध
  4. स्वादानुसारशक्कर
  5. 1 छोटा चम्मचइलायची पावडर
  6. 2 छोटे चम्मच घी
  7. रबड़ी के लिये
  8. 4 कपदुध
  9. 2 बड़े चम्मचगुलकंद
  10. 8-10काजू
  11. 1 छोटा चम्मचइलायची पावडर
  12. स्वादानुसारशक्कर
  13. 2 छोटे चम्मच बारीक कटा बादाम

कुकिंग निर्देश

४५मिनट
  1. 1

    बरतन मे घी गरम करे गाजर डालकर सेके

  2. 2

    थोड़ा सेकने के बाद दूध डालकर मिला ले आच धीमी करदे और पकने दे

  3. 3

    दूध सूख जाये तब इलायची पावडर और शक्कर डालकर मिला ले और पकने दे

  4. 4

    मिश्रण जब पककर कढ़ाई छोड़ दे गैस बंद कर दे और इसे ठंडा होने दे

  5. 5

    छोटी कोटोरी कि उलटी तरफ मिश्रण की मोटी परत लगाकर कुछ देर छोड़ दे और जमने दे

  6. 6

    जमने पर कटोरी को अलग कर ले

  7. 7

    रबड़ी के लिये गुलकंद और काजु मिक्सी मे पीस ले

  8. 8

    इस पेस्ट को दूध मे मिलाकर धीमी आच पर पकने रखे

  9. 9

    मिश्रण पक कर गाढ़ा हो जाये तब इलायची पावडर व शक्कर मिला ले और ५मिनट पकाकर गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे

  10. 10

    रबड़ी ठंडी करके गाजर के कप मे डाले बादाम और चांदी के वर्क से सजाकप परोेसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979
पर

कमैंट्स

Similar Recipes