मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in Hindi)

Nutan Purwar
Nutan Purwar @cook_13778673
Allahabad

मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामआलू
  2. 50 ग्रामपनीर
  3. 100 ग्राममलाई
  4. 2बड़े प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 6-7लहसून कली
  8. 1 इंचअदरक
  9. 1 इंचदालचीनी
  10. 2-3लौंग
  11. 2छोटी इलायची
  12. 2बड़ी इलायची
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 स्पूनधनिया पिसी
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचनमक
  17. 1/2 टी स्पूनजीरा
  18. 2तेज पत्ता
  19. 2-3 टेबल स्पूनघी
  20. 3 टेबल स्पूनमैदा
  21. आवश्यकतानुसार काजू, किशमिश
  22. जरूरत के अनुसार हरा धनिया बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अदरक लहसुन,हरी मिर्ची प्याज को काट के १टी स्पून तेल में सुनहरा भून लेगे और इसका पेस्ट बना लें।लौंग इलायची,दालचीनी को पानी में भिगो के बारीक पीस ले ये जितना बारीक पीसेगा स्वाद अच्छा आयेगा।टमाटर का पेस्ट बना लें।

  2. 2

    आलू को उबाल के छील के मैश करे ठंडा होने पर मैदा मिलाए और हल्का नमक मिला के रखे।

  3. 3

    पनीर को मैश करे और इसमें फ्रिज की जमीं हुइ मलाई को मिलाए इसमें काजू बारीक काट के और किशमिश मिलाए और थोड़ा हरा धनिया काट के डाल दे और इसकी गोली बना लेे।आलू की छोटी छोटी गोली बना के पनीर का मिश्रण को भर के अच्छे से बंद करें।एक बाउल में सूखा मैदा लेे के उसमे गोलियां में मदा लगा के घी मेगोलिया डाल के डीप फ्राय कर ले।और इसे अलग रख दे।

  4. 4

    अब पैन में घी गरम करें उसमें जीरा और तेजपत्ता को डाले प्याज का पेस्ट डाल के भून और मसाला का पेस्ट मिलाए और सभी मसाले डाल के चला लेे और टमाटर का पेस्ट डाल के अच्छे भूनेंगे।जब टमाटर और तेल अलग होने लगे तब इसमें १/२कप दूध डाले और १कप पानी डाल के खोलने दे ।ग्रेवी तयार हो जाए गैस बंद करे।

  5. 5

    सर्व करने सेपहेले करी को खोला लेे।सर्विंग डीस में तले हुऐ कोफ्ते सजाकर रख दे ऊपर से गर्म गर्म करी डाल दे,ऊपर से मलाई को फैट के डाले या क्रीम डाल देंगे और हरी धनिया से सजा के सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nutan Purwar
Nutan Purwar @cook_13778673
पर
Allahabad

कमैंट्स

Similar Recipes