भरवां टिंडे (Bharwan Tinde recipe in hindi)

Jaya Deepika
Jaya Deepika @cook_15166840
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामछोटे छोटे टिन्डे
  2. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  3. भरने के लिये मसाला
  4. 1 पिन्चहींग
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  6. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 छोटी चम्मचसोंफ पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  12. 2हरी मिर्च (बारीक कतरी हुई)
  13. 3/4 छोटी चम्मचनमक - स्वादानुसार या

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टिन्डे अच्छी तरह धो लीजिये. धोने के बाद टिन्डे छील लीजिये. टिन्डों को ऊपर की ओर से प्लस के आकार में कट इस तरह लगाईये कि टिन्डे का निचला हिस्सा जुड़ा रहे.

  2. 2

    एक प्याले में सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.

  3. 3

    एक टिन्डा उठाइये, चम्मच से मसाला टिन्डे के कटे हुये भाग को खोल कर भर दीजिये, एक एक करके सारे टिन्डे भर लीजिये.

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, और मसाले भरे टिन्डे एक एक करके उसमें लगा दीजिये. धीमी आग पर ढक कर 5-6 मिनट तक पकने दीजिये. पांच मिनट बाद ढक्कन खोल कर टिन्डों को एक एक करके पलट दीजिये. पलटने के बाद इन्हें 5-6 मिनिट के लिये दुबारा ढककर पकायें. टिन्डों को पलट कर 2 -3 मिनिट और पकायें.

  5. 5

    भरवां टिन्डे बनकर तैयार हो गये हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Deepika
Jaya Deepika @cook_15166840
पर

कमैंट्स

Similar Recipes