कचौरी (Kachori recipe in Hindi)

Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
Vadodara
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपछोले चना
  2. 1/2 कपहरा धनिया
  3. 6-7लहसुन
  4. 1/2 इन्च अदरक का टुकड़ा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 1-1 चम्मचकटे हुए काजू, सूखा नारियल और किशमिश
  10. 1/2 कपसेंकी हुई दरदरी कुटी मूंगफली
  11. मसाले---
  12. 1 चम्मच गरम मसाला,
  13. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 1/4 चम्मचहल्दी,
  15. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1नींबू का रस
  18. आटे के लिए--
  19. 1 कप मैंदा
  20. 2 चम्मच सूजी,
  21. 4 चम्मच तेल
  22. 1 चम्मच अजवाइन
  23. 1/2 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    छोले को धोकर सारी रात भिंगोकर रखें फिर 2-3 सीटी आने तक पका लें।

  2. 2

    जबतक छोले पके तब तक सारी सामग्री मिला कर गुनगुने पानी से आटा गूंथ लें. (ढककर अलग रख दें)

  3. 3

    सब्जियाँ काट लें। फिर कढाई मे तेल डाले उसमें अजवाइन डाले फिर उसमें लहसुन अदरक हरी मिर्च डाल दें। मसाले डाले हल्का सा भूनें.

  4. 4

    अब उसमें छोले डाल कर मिलाएं हरा धनिया डालकर मिला कर गैस बंद कर दे फिर छोले मैश कर ले।

  5. 5

    अब फिर से कढाई मे 1 चम्मच तेल डाले नारियल, काजू के टुकड़ों को डाल कर भूंने अब उसमें किशमिश डाल कर हल्का भूंने और प्लेट में निकाल लें।

  6. 6

    उसी तेल में सौंफ डाले फिर भूनी दरदरी मूंगफली डाल कर मिला लें और अब उसमें मैश किया हुआ छोले मिश्रण डाल कर मिलाएं।

  7. 7

    उसमें भूंने ड्राईफ्रूट्स और नींबू का रस डाल कर मिलाएं और एक बाउल में निकाल लें। मिश्रण तैयार है।

  8. 8

    अब आटे की गोलियाँ बना कर हाथ से ही चपटा करें उसमें मिश्रण भर कर बंद कर दे और हाथ से थोड़ा दबाकर चपटा कर लें। कढाई मे तेल गर्म करके कचौरियों को तल लें।

  9. 9

    कचौरी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes