आलू मूली भाजी (Aloo Mooli bhaji recipe in Hindi)

Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
Jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4मूली पत्ते सहित
  2. 3आलू
  3. 1/2 कपकटी हुई प्याज़
  4. 1कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मचबारीक़ कटी हुई अदरक
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1पिंच हींग
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूली के पत्तों को काटकर अच्छी तरह धो लें. मूली को भी छीलकर काट लें और धो लें. अब इन्हे कुकर मे डालें साथ ही आलू भी डालें और 2 सीटी लगाकर उबाल लें. ज़ब कुकर की गैस निकल जाए तो इन्हे बाहर निकाल लें. और मूली और उसके पत्तों का पानी निचोड़ लें.

  2. 2

    एक कड़ाही मे तेल गरम् करें उसमें जीरा और हींग डालकर तड़काये, बाद मे प्याज़, अदरक और हरी मिर्च दाल दें, अब इन्हे अच्छी तरह से हल्का भूरा होने तक भून लें.

  3. 3

    ज़ब प्याज़ अच्छी तरह भून जाए तो इसमें, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह 1मिनट तक मसालों को भून लें, अब आलू, मूली और पत्तों को अच्छी तरह मैश करके डाल दें और सभी मसालों के साथ मिला दें.

  4. 4

    ऊपर से अमचूर पाउडर डालें और मिलाए, 1 मिनट तक भाजी को भूनें, तैयार है आलू मूली भाजी. परांठे, या रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
पर
Jaipur

कमैंट्स

Similar Recipes