छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
6 serving
  1. 300 ग्रामसफेद चना रात भर भीगा हुआ
  2. 4टमाटर
  3. 3बड़ा प्याज
  4. 8कली लहसुन
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 4 टेबल स्पून छोला मसाला
  8. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 टी स्पूनचीनी
  11. 1/4 टी स्पूनमीठा सोडा
  12. 5 टेबल स्पूनऑयल
  13. 2तेजपत्ता
  14. 1 टुकड़ादालचीनी
  15. 1 टी स्पूनजीरा
  16. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया कटी हुई
  17. 1 चुटकीहींग
  18. भटूरा की सामग्री
  19. 500 ग्राममैदा
  20. 1 कपदही
  21. 2 टेबल स्पूनसूजी
  22. 1 टेबल स्पूनचीनी
  23. 1 टेबल स्पूनऑयल
  24. आवश्यकता अनुसारऑयल भटूरा फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान लें।उसमें दही,ऑयल,चीनी,सूजी डालकर थोड़े पानी के साथ गूंध लें। न बहुत सख्त न ही बहुत मुलायम।अब इसे धूप में 4 घंटे के लिए रख दें।ताकि अच्छे से खमीर उठ जाए।प्याज,टमाटर,लहसुन,मिर्च अदरक सभी का पेस्ट बना लें।

  2. 2

    अब छोले को धुलकर कुकर में नमक,दालचीनी,चीनी, मीठा सोडा,3 गिलास पानी के साथ 3 सीटी आने तक पकाएं।

  3. 3

    अब कुकर में ऑयल डालकर गरम करें।उसमें तेजपत्ता,जीरा,हींग डालें।प्याज के पेस्ट को भूनें।जब प्याज़ भून जाए तब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें।छोला मसाला डालकर भूनें।

  4. 4

    जब मसाला तेल छोड़ दे तब टमाटर के पेस्ट को डालकर धीमी आंच पर भूनें।फिर उबले हुए चने को डालकर चलाएं।

  5. 5

    नमक,पानी और गरम मसाला डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं।हरी धनिया से सजा दें।

  6. 6

    अब आपका चटपटा छोला तैयार है।अब भटूरे को बड़ी लोई लेकर मनपसंद आकार में बेल लें।

  7. 7

    अब कड़ाही में ऑयल गरम करें।उसमें एक एक करके भटूरे को फ्राई करें।ऑयल को भटूरे के ऊपर डालते जाए भटूरे अच्छे से फूल जाएंगे।

  8. 8

    इसी प्रकार सभी भटूरे को तल लें।कोई हल्का तो कोई क्रिस्पी भटूरा पसंद करता है।मैंने अपने बच्चों की पसंद से दोनों तैयार किया है।

  9. 9

    गरमागरम छोले भटूरे तैयार हैं इनका मज़ा लीजिए प्याज़ और अचार के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes