ऑमलेट रोल (Omelette roll recipe in hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#GA4
#Week2
#Omelette
ऑमलेट तो बच्चों से लेकर बडो तक सब को पसंद आता है मेने आज ऑमलेट रोल बनाया जो हेल्दी भी है ओर जल्दी भी बन जाता है दूध ओर वेजिस के साथ इसे बनाया है जो खाने के साथ साथ दिखने में भी लाजवाब है

ऑमलेट रोल (Omelette roll recipe in hindi)

#GA4
#Week2
#Omelette
ऑमलेट तो बच्चों से लेकर बडो तक सब को पसंद आता है मेने आज ऑमलेट रोल बनाया जो हेल्दी भी है ओर जल्दी भी बन जाता है दूध ओर वेजिस के साथ इसे बनाया है जो खाने के साथ साथ दिखने में भी लाजवाब है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनीट
2 सर्विंग
  1. 5अंडे
  2. 1प्याज
  3. 1 छोटाटमाटर
  4. 1बड़ा चमच कटी शिमला मिर्ची
  5. 2कटी हरी मिर्च
  6. 1/4 कपदूध
  7. 1 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में अंडे फोड़ ले ओर फेट ले

  2. 2

    प्याज,शिमलामिर्च,टमाटर,हरीमिर्च को बारीक काट ले ओर फेटे हुए अंडे के घोल में डाल दे

  3. 3

    अब लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,कालीमिर्च पाउडर,गरम मसाला पाउडर ओर नमक डाल कर मिक्स करे फिर दूध डाल कर अच्छे से फेटे

  4. 4

    अब एक पेन में थोड़ा तेल डाले ओर 2 बड़े चम्मच अंडे वाला घोल डाले ओर थोड़ी देर पकने दे फिर रोल करे आधा रोल होने पर पेन में फिर थोड़ा तेल डाले ओर थोड़ा अंडे का घोल डाले थोड़ी देर पकने पर उसे भी रोल करे ओर फिर पैन में थोड़ा तेल डाले ओर अंडे का घोल डाले ऐसे करते हुए ऑमलेट बनाते जाए ओर साथ साथ रोल करते जाए चित्र में दिखाए अनुसार बनाये अब रोल के ऊपर थोड़ा से बटर लगाए ओर ऑमलेट रोल प्लेट में निकाल ले

  5. 5

    लीजिये ऑमलेट रोल तैयार है इसे पीस में कट कर ले और सॉस के साथ सर्व करे ओर ऑमलेट रोल को एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

Similar Recipes