शाकाहारी मूंग दाल ऑमलेट

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week2
#omlette
हम शाकाहारी है इसीलिए मैंने आज शाकाहारी ऑमलेट बनाया है जो मूंग दाल पेस्ट मे सब्ज़ियां डालकर बना है ।स्वाद मे लाजवाब और बनाने मे भी ज्यादा समय नही लगता । दाल और सब्ज़ियो के साथ यह हैल्दी तो है ही स्वादिष्ट भी बहुत होता है ।आप एक बार बनाकर खाएंगे तो बार बार बनाएंगे ।

शाकाहारी मूंग दाल ऑमलेट

#GA4
#week2
#omlette
हम शाकाहारी है इसीलिए मैंने आज शाकाहारी ऑमलेट बनाया है जो मूंग दाल पेस्ट मे सब्ज़ियां डालकर बना है ।स्वाद मे लाजवाब और बनाने मे भी ज्यादा समय नही लगता । दाल और सब्ज़ियो के साथ यह हैल्दी तो है ही स्वादिष्ट भी बहुत होता है ।आप एक बार बनाकर खाएंगे तो बार बार बनाएंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे 30 मिनट
2से4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीपीली मूंग दाल
  2. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  7. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 बड़े चम्मचतेल
  15. 2 चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

3 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    दाल को 3 घंटे के लिए भिगोकर रख देंगे, फिर दाल को मिक्सचर ग्राइंडर मे अदरक, हरीमिर्च के साथ ग्राइंड कर फाइन पेस्ट बना लेंगे ।पेस्ट ज्यादा पतला नही होना चाहिए ।अब इस बैटर को आधा घंटा आराम करने देंगे।

  2. 2

    प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरीमिर्च, हरा धनिया सभी को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लेंगे ।दाल के पेस्ट मे चावल का आटा डालकर मिलाए, अब नमक, काली मिर्च दरदरी पिसी हुई,जीरा और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए ।

  3. 3

    अब एक बाउल मे आटा बैटर डाले,आधी सब्ज़िया डालकर मिलाए ।अब आधा पैकेट ईनो डाले, थोडा सा पानी डाल कर हल्के हाथ से मिलाए ।

  4. 4

    एक नाॅनसिटक पैन मे थोड़ा तेल गर्म करे, तैयार बैटर डाल कर पैन को हिला कर बैटर को गोलाई मे सैट करे और ढककर धीमी आंच पर पकाए ताकि फूलने के साथ अन्दर से भी अच्छी तरह पक जाए ।

  5. 5

    बीच मे एक दो बार पैन को उठा कर ऑमलेट को हिलाए ताकि वह नीचे से चिपके नही लेकिन जब तक ऊपर से गीला हो पलटे नही ।ऊपर से जब ड्राई हो जाए तो आराम से पलटे से पलट कर दूसरी तरफ से भी ढककर पकाए ।2-3 मिनिट बाद पलटे और बटर लगाकर फिर से पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लेंगे ।

  6. 6

    दोनो तरफ से सुनहरा होने पर प्लेट मे निकाल लेंगे । शाकाहारी मूंग दाल ऑमलेट तैयार है, आप इसे किसी भी हरी या टमाटर चटनी के साथ परोसे बहुत स्वादिष्ट लगता है ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes