वैजिटेबल मंचूरियन (Vegetable Manchurian recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week3
#chinese
#carrot
मंचूरियन बच्चे, बड़े सभी की मनपसंद रेसिपी है जिसेमै आज आप के साथ शेयर करने जा रही हूं। बाॅल्स बनाने के लिए मैंने सब्ज़ियो के साथ फूल गोभी का इस्तेमाल किया है पत्ता गोभी का नहीं और यह बहुत ही स्वादिष्ट बना है आप एक बार जरूर बनाये ।

वैजिटेबल मंचूरियन (Vegetable Manchurian recipe in hindi)

#GA4
#week3
#chinese
#carrot
मंचूरियन बच्चे, बड़े सभी की मनपसंद रेसिपी है जिसेमै आज आप के साथ शेयर करने जा रही हूं। बाॅल्स बनाने के लिए मैंने सब्ज़ियो के साथ फूल गोभी का इस्तेमाल किया है पत्ता गोभी का नहीं और यह बहुत ही स्वादिष्ट बना है आप एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 -45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. मंचूरियन बाॅल्स बनाने के लिए
  2. 1 कपफूल गोभी कद्दूकस की हुई
  3. 1 कपगाजर कद्दूकस की हुई
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 9-10बीन्स बारीक कटी हुई
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 कपमैदा
  10. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  15. ग्रेवी के लिए
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 9-10लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  19. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  20. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  21. 1शिमला मिर्च लम्बाई मे कटी हुई
  22. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  23. 2 बड़े चम्मचटमाटर केचप
  24. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  25. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  26. 1 चम्मचसफेद सिरका
  27. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 1-1/2 कपपानी
  30. 1-1/2 चम्मचकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

40 -45 मिनट
  1. 1

    सब्जियो को बारीक काटने से पहले धोकर, छील कर अच्छी तरह सूखा लीजिए जिससे मैदा हम उसी मात्रा मे मिलाए और डो पतला न हो ।सारी कटी हुई सब्ज़ियो को एक बड़े बाउल मे डाले, नमक, काली मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, सोया साॅस डाले और अच्छी तरह मिला कर 5 मिनट तक रख दीजिए ताकि सब्ज़िया अपना सारा पानी छोड़ दें।

  2. 2

    अब इसमे मैदा, कॉर्न फ्लोर, चावल का आटा मिला कर साफ्ट डो बना लीजिए ।अब डो से छोटी बाॅल की तरह गोले बना लेंगे ।

  3. 3

    कड़ाही मे तेल गर्म करे और बाॅल्स को गर्म तेल मे डाले फिर ऑच को धीमा कर दे । गोल्डन ब्राउन होने तक बाॅल्स को डीप फ्राई करें और एक प्लेट मे निकाल लेंगे ।

  4. 4

    पैन मे तेल गर्म करे, लहसुन डाले आधा मिनट भूने, अदरक पेस्ट, हरीमिर्च डाले मिलाए और प्याज़ डालकर एक दो मिनट भूने ।

  5. 5

    अब शिमला मिर्च डाले, नमक, काली मिर्च पाउडर डाले और अच्छी तरह मिला लीजिए ।हमे सब्ज़ियो को ज्यादा नही पकाना है ।अब सारी साॅस डालकर 2 मिनिट पकाए जिससे फ्लेवर अच्छी तरह मिक्स हो जाए ।अब पानी डालकर उबाले ।

  6. 6

    उबाल आने पर, कॉर्न फ्लोर को दो बड़े चम्मच पानी मे घोलकर ग्रेवी को लगातार हिलाते हुए डाल दे ।3-4 मिनट पकाए,ग्रेवी तैयार है ।

  7. 7

    अब बाॅल्स को ग्रेवी मे डाले और गैस बन्द कर दीजिए । लीजिए वैजिटेबल मंचूरियन परोसने के लिए तैयार है ।आप चाहे तो इसे ऐसे ही सर्व कर सकते है पर मुझे तो फ्राईड राइस के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है ।आप भी ट्राई कीजिए ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes