सामग्री

  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीमूंग दाल छीलके वाली
  3. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 1बड़ा आलू टुकड़ों मे कटा हुआ
  5. 1/2 कटोरीमटर
  6. 6-7लहसुन की कलियाँ बारीक कटी हुई
  7. छोटाटुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  8. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी हुई हरी लहसुन
  9. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 4 बड़ी चम्मच तेल
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला,
  17. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  18. आवश्यकतानुसारघी
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल-दाल को धोकर कुकर मे डालकर नमक और हल्दी,आलू और मटर,चारगुना पानी डालकर खिचड़ी उबाल लें।

  2. 2

    अब एक पॆन मे तेल गरम करे,हींग जीरा भूने अदरक और लहसुन डालकर 1 मिनट भूने।अब प्याज़ डालकर 1 मिनट भूने।हरी लहसुन डालकर भूने।

  3. 3

    अब टमाटर, हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार, हल्दी, गरम मसाला डालकर मिलाए और तेल छूटने तक पकाए।

  4. 4

    अब आधा-एक गिलास पानी डालकर उबाल आनेपर उबली खिचड़ी डालकर मिलाए 2 मिनट पकाए। अब हरा धनिया डालकर मिलाए।

  5. 5

    तैयार खिचड़ी मे घी डालकर गर्मा गर्म परोसें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes