राजस्थानी बेसन के गट्टे (Rajasthani besan ke gatte recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week25
# Rajasthani
आज मैंने राजस्थान की प्रसिद्ध रेसिपी बेसन के गट्टे बनाई है, जो मेरे परिवार के सभी सदस्यों को बहुत पसंद है।यह सब्जी खाने मे जितनी स्वादिष्ट है, बनाने मे भी आसान है और बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाती है । आप इसे एक बार जरूर बनाये ।आइये देखे मैंने इसे कैसे बनाया है ।

राजस्थानी बेसन के गट्टे (Rajasthani besan ke gatte recipe in Hindi)

#GA4
#week25
# Rajasthani
आज मैंने राजस्थान की प्रसिद्ध रेसिपी बेसन के गट्टे बनाई है, जो मेरे परिवार के सभी सदस्यों को बहुत पसंद है।यह सब्जी खाने मे जितनी स्वादिष्ट है, बनाने मे भी आसान है और बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाती है । आप इसे एक बार जरूर बनाये ।आइये देखे मैंने इसे कैसे बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

टोटल 30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. गट्टे बनाने के लिए
  2. 2 कपबेसन
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. 1प्याज छील कर बारीक कटा हुआ
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  9. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  10. 1/2 चम्मचअनारदाना साबुत या पिसा हुआ
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसारपानी
  17. ग्रेवी के लिए
  18. 1 बड़ा चम्मचतेल
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. चुटकीभरहींग
  21. 1बड़ा प्याज
  22. 1बड़ा टमाटर
  23. 1 चम्मचअदरक,लहसुन क्रश किया हुआ ।
  24. 2हरीमिर्च
  25. 1 कपदही
  26. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  28. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  29. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  30. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  31. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  32. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

टोटल 30 मिनट
  1. 1

    गट्टे बनाने के लिए बेसन में सारे सूखे मसाले डाल कर मिलाऐ ।अब कटा प्याज, हरीमिर्च, हरा धनिया, अदरक, लहसुन पेस्ट डाले और अच्छी तरह मिला लीजिए ।अब मोयन के लिए तेल डालकर मिक्स करें ।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर एक डो बना लीजिए और 5 मिनट तक रेस्ट के लिए रख दीजिए ।एक पैन में पानी गर्म करें और थोड़ा डो लेकर लम्बाई में चित्र की तरह बना कर 10मिनट के लिए मध्यम ऑच पर उबाल लीजिये ।

  3. 3

    इतने में हम ग्रेवी की तैयारी करते हैं।प्याज को छील कर टुकड़ों में काट लीजिए, अदरक, लहसुन, हरीमिर्च, टमाटर को एक साथ मोटा ग्राइंड कर लीजिए ।

  4. 4

    दही में गर्म मसाला को छोड़कर बाकी सभी सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला ले ।

  5. 5

    एक पैन में तेल गर्म करें, हींग, जीरा डाले, चटकने पर प्याज़ का पेस्ट डाले और पानी सूखने तक भूने ।अब मसाले वाला दही डाले और तेल छोड़ने तक अच्छी तरह भून लीजिए ।

  6. 6

    अब उबाले हुए बेसन स्टिक को निकाल लीजिए ।छोटे-छोटे टुकड़ो में काट कर तैयार मसाले में डाले और अच्छी तरह मिलाए ।

  7. 7

    कसूरी मेथी डालकर 2 मिनिट पकाए और बचे हुए उबले पानी को भी डालें ।एक उबाल आने के बाद 5 मिनट तक धीमी ऑच पर पकाए ।

  8. 8

    गर्म मसाला और हरा धनिया डाल कर मिक्स करे और गैस बन्द कर दीजिए । राजस्थानी बेसन के गट्टे की सब्जी तैयार है ।

  9. 9

    चपाती, परांठे, चावल के साथ गर्मागर्म खाये और खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes