कोरमा मटर पुलाव (korma matar pulao recipe in Hindi)

Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367

#2022#w4

कोरमा मटर पुलाव (korma matar pulao recipe in Hindi)

#2022#w4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
पांच लोग
  1. 1/2 किलोचावल
  2. 3छोटी इलायची
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 किलोहरी मटर
  5. 1प्याज
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 10लौंग
  9. 1फूल जावित्री का
  10. आवश्यकतानुसारजायफल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें उसमें प्याज(कटी हुई) डालें और लाल होने पर पुलाव का मसाला डाल दें ।नमक, मिर्च, तेज पत्ता, अदरक, लहसुन का पेस्ट डाल दें। उसके बाद उसी में मटर डाल दें और थोड़ी देर पकने दें।

  2. 2
  3. 3

    आधे घंटे पहले चावल को भिगोकर रख दें उसके बाद एक बर्तन में पानी रखें और उसी में नमक, तेजपत्ता,हरी मिर्ची डालें। चाहे तो इलायची डाल सकते हैं। जब पानी खौल जाए तो उसमें चावल डालें।

  4. 4

    चावल को थोड़ी देर चलाते रहे और अपने हाथ में ले करके उसे देखें अगर चावल हो गए हैं तो गैस को बंद कर दें और पानी निकाल दें।

  5. 5

    उसी भगोने में चावल पर मटर की परत लगाएं फिर चावल लगाएं और ऊपर से फूड कलर डालें। अब भगोने को अच्छी तरह से ढक दें और गैस को लो फ्लेम पर रख कर 10 मिनट पकने के लिए रख दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes