पंजाबी स्टाइल गोभी के डंठल (punjabi style gobi ke danthal recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#rg1
#cooker
आज हम पंजाबी स्टाइल गोभी के डंठल की सब्जी तैयार कर रहे है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है आप इसे खाएगे तो उंगलियां चाटते रह जायेगे इसमें प्याज़ का मसाला अधिक डाला जाता है तभी यह खाने में स्वाद लगते है एक बार आप खायेगे तो रोज़ बनायेगे

पंजाबी स्टाइल गोभी के डंठल (punjabi style gobi ke danthal recipe in Hindi)

#rg1
#cooker
आज हम पंजाबी स्टाइल गोभी के डंठल की सब्जी तैयार कर रहे है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है आप इसे खाएगे तो उंगलियां चाटते रह जायेगे इसमें प्याज़ का मसाला अधिक डाला जाता है तभी यह खाने में स्वाद लगते है एक बार आप खायेगे तो रोज़ बनायेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्राम गोभी के डंठल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2प्याज पीसे हुए
  4. 2टमाटर पीसे हुए
  5. 1 चम्मचलहसुन हरा लहसुन
  6. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  7. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1हरी मिर्च कटी हुई
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 2 चम्मचदही खट्टा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    गोभी के धनथल बनाने के लिए डंठल को काट कर पानी में डाले और।अच्छे से वाश कर ले कुकर में ऑयल डाले जीरा हरी मिर्च,और लहसुन,अदरक डाले और पीसा प्याज,टमाटर का मसाला डाले और भून ले नमक,लाल मिर्च, धनिया पाउडर डाले

  2. 2

    अब हम हल्दी पाउडर और दही मिलाकर कर डंठल मिला दे और डंठल को मसाले के साथ भूनेगे पानी मिला देगे और कुकर में व्हिस्ल लगा लेगे जब पक जाए अमचूर पाउडर डाले 1 मिनट कूकर खोलकर पकाए

  3. 3

    अब। जब सब्जी तैयार हो जाए तो गरम मसाला मिला।दे बाउल में चपाती या पराठा के साथ सर्व करे

  4. 4

    कुकर में बने धंथल की सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है आप भी जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes