मावा करंजी (Mawa karanji recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#TheChefStory
#ATW2
#SC #week2
मावा की करंजी (गुझिया) भारतीय संस्कृति में परम्परागत रूप से विभिन्न अवसरों पर दादी और नानी के द्वारा मिठाई के तौर पर सभी घरों में बनाईं जाती रही है। बचपन में तीज़ त्यौहार, होली, दिवाली पर बनने वाली करंजी को घर से बाहर छुपाकर ले जा कर दोस्तों के साथ मिल बांटकर खानें में जो खुशी मिलती थी न वो फिर त्यौहार आने तक इंतजार रहता था।आज मैं जब भी करंजी बनातीं हूं और अपने बेटे को खुश हो कर खाते देखती हूं तो अपना बचपन फिर से जी लेतीं हूं। आज़ मैं अपनी दादी मां द्वारा तीज़ पर बनाएं जाने वाले करंजी की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे मैं भी अब बनातीं हूं।तो आईए मिलकर बनाते हैं दादी मां स्टाइल करंजी।

मावा करंजी (Mawa karanji recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2
#SC #week2
मावा की करंजी (गुझिया) भारतीय संस्कृति में परम्परागत रूप से विभिन्न अवसरों पर दादी और नानी के द्वारा मिठाई के तौर पर सभी घरों में बनाईं जाती रही है। बचपन में तीज़ त्यौहार, होली, दिवाली पर बनने वाली करंजी को घर से बाहर छुपाकर ले जा कर दोस्तों के साथ मिल बांटकर खानें में जो खुशी मिलती थी न वो फिर त्यौहार आने तक इंतजार रहता था।आज मैं जब भी करंजी बनातीं हूं और अपने बेटे को खुश हो कर खाते देखती हूं तो अपना बचपन फिर से जी लेतीं हूं। आज़ मैं अपनी दादी मां द्वारा तीज़ पर बनाएं जाने वाले करंजी की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे मैं भी अब बनातीं हूं।तो आईए मिलकर बनाते हैं दादी मां स्टाइल करंजी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे ।
30-35 पीस
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 750 ग्राममावा
  3. 100 ग्राम या स्वादानुसारपीसा हुआ चीनी
  4. 1/4 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 बडे़ चम्मच घी मोयन के लिए
  6. 1 कपडेसिकेटेड नारियल
  7. 10-12काजू और बादाम के टुकड़े
  8. आवश्यकतानुसारतलनें के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटे ।
  1. 1

    करंजी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा को परात में छान लें फिर घी का मोयन डालकर अच्छी तरह से मिलाएं जब तक कि मुठ्ठी में भर कर लड्डू बंध जाए फिर पानी डालकर गूंथ लें और गीले कपड़े से ढककर रखें।

  2. 2

    अब गैस आंन कर कड़ाही में मावा डालकर भूनें फिर गर्म मावा में नारियल डालकर मिलाएं और गैस बंद कर ठंडा होने पर इलायची पाउडर और कटे काजू बादाम और पीसी चीनी डालकर मिलाएं।अब मैदा को एकबार फिर से मिलाएं और लोई काटकर पूरी बेलकर गुझिया के सांचे पर रखकर किनारे पर पानी लगाएं।

  3. 3

    फिर चित्रानुसार मावा भरकर बंद कर दें और निकाल लें और सभी करंजी को तैयार कर लें फिर कड़ाही में तेल गर्म करें और करंजी डालकर मध्यम आंच पर उपर से गर्म तेल डालते हुए तलें।जब एक तरफ सेंक जाएं तो पलट कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तलें और निकाल लें।

  4. 4

    तैयार करंजी को ठंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखें और आवश्यकता अनुसार निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes