वेज कटलेट (Veg Cutlet recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#win #week4
(ठंडी में हमेशा ही कुछ गरम और तीखी चटपटी चीज़े खाने को जी चाहता है, तो कटलेट सबसे अच्छा विकल्प है इसे आप डिनर, लंच या ब्रेक फास्ट किसी समय बना कर इंजॉय कर सकते हैं)

वेज कटलेट (Veg Cutlet recipe in hindi)

#win #week4
(ठंडी में हमेशा ही कुछ गरम और तीखी चटपटी चीज़े खाने को जी चाहता है, तो कटलेट सबसे अच्छा विकल्प है इसे आप डिनर, लंच या ब्रेक फास्ट किसी समय बना कर इंजॉय कर सकते हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
3 लोग
  1. 500 ग्रामआलू उबले
  2. 1गाजर
  3. 1 बिटरूट
  4. 1बड़ी प्याज
  5. 1 कपमटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1चमचे अदरक बारीक कटी हुई
  8. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चमचे धनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला या आम चूर पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च और जीरा पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. घोल की सामग्री
  14. 3 बड़ी चम्मच मैदा
  15. 2 चुटकीनमक
  16. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. आवश्यकतानुसारबारीक सूजी या ब्रेड का चुरा
  18. आवश्यकतानुसारतेल तलने हेतु
  19. 1 छोटी चम्मचलाल फूड कलर सूजी मिक्स करने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल कर छील कर मैस ले फिर ठंडा होने रख दें
    अब प्याज़ हरी मिर्च, अदरक हरी मिर्च को बारीक काट लें, गाजर और बिट रूट को घिस ले और हाथो से दबाकर अतिरिक्त पानी निचोड़ ले

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालें अदरक हरी मिर्च को डाले कुछ सेकेंड भूने फिर प्याज़ को डालकर भूने फिर मटर के दाने डाले भुने, फिर सारे मसाले नमक आवश्यकता नुसार डाले भूने फिर आलू डालकर सारे मसालों मे मिक्स करें

  3. 3

    अब मिश्रण को बिलकुल ठंडा होने दे इसी बीच मैदा मे नमक मिर्च पाउडर डालकर मीडियम गाढ़ा घोल तैयार कर लें

  4. 4

    अब मिश्रण ठंडा होने पर अपने पसंद के अनुसार कटलेट का आकार दें मैंने ओवल आकार के बनाए है

  5. 5

    अब कटलेट को मैदे मे डीप करें फिर सूजी या ब्रेड का चुरा मे फूड कलर मिला ले (ये पूरी तरह ऑप्शन ल है) फिर कटलेट को सूजी में डाले चारो तरफ से कोट कर लें, सारे कटलेट इसी तरह तैयार कर लें

  6. 6

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और मीडियम आँच पर एक एक करके कुरकुरे होने तक तले

  7. 7

    अब तैयार है हमारा कटलेट अपने पसंद के चटनी या साॅस के साथ परोसे, ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes