पूरी और गोभी आलू की सब्जी (Poori and Gobhi Aloo Sabzi Recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#PSR

पूरी के साथ सूखी सब्जीया बहुत स्वादिष्ट लगती है। जैसे आलू की, कद्दू की, गोभी आलू, अरबी की आदि। आज मैने गोभी आलू की सब्जी के साथ पूरी बनाई है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. आलू गोभी की सब्जी
  2. 250 ग्रामगोभी कटी हुई
  3. 1आलू कटा हुआ
  4. 1टी-स्पून ग्रेटिड अदरक
  5. 2 टेबल स्पूनसरसो का तेल
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1/4टी-स्पून हींग
  8. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  9. 1/2टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  10. 1टी-स्पून धनिया पाउडर
  11. 1/4टी-स्पून नमक
  12. 1टी-स्पून अमचूर पाउडर
  13. 1/4टी-स्पून गर्म मसाला पाउडर
  14. पूरी के लिए
  15. 2 कपआटा
  16. 1/4टी-स्पून नमक
  17. 1/4टी-स्पून अजवायन
  18. पानी आवश्यकतानुसार
  19. तेल पूरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोभी और आलू को काट ले फिर पानी से धो ले। अदरक को भी काट ले।

  2. 2

    एक कढाई मे तेल गर्म करे उसमे जीरा और हींग डालकर भून ले। अब हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दे।

  3. 3

    कटी हुई अदरक, गोभी आलू डालकर मिक्स कर ले। अब नमक मिला कर ढक दे। 5 मिनट बाद सब्जी देख ले। अगर पक गई है तो ठीक है अन्यथा पानी की छांटे दे दे। वापिस ढक दे।

  4. 4

    जब सब्जी पक जाए तब धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला पाउडर डालकर मिक्स कर ले और अच्छी तरह भून ले। लिजिए तैयार है गोभी आलू की सब्जी।

  5. 5

    एक बाउल मे आटा ले उसमे नमक, अजवायन मिलाए। अब पानी डालकर कर पूरी के लिए आटा गूंथ ले।

  6. 6

    कढाई मे तेल गर्म करे। छोटी लोई लेकर पूरी बेल ले और गोल्डन ब्राउन होने तक दोनो तरफ से तल ले।

  7. 7

    गर्म गर्म पूरी को गोभी आलू की सब्जी के साथ सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes