देसी सकौड़ा चाट (Desi Sakoda chaat)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#DR
इलाहाबाद ( प्रयागराज ) में सकौड़ा चाट बहुत मशहूर है, इसकी गिनती यहां के चटपटे स्ट्रीट चाट में की जाती है.यहाँ यह ठेले पर बेचा जाता है और मिट्टी के सकोरे में परोसा जाता है इसीलिए इसे सकौड़ा चाट बोलते हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसको बनाने की विधि भी बहुत आसान है.इसमें पालक और प्याज़ के बॉल्स (पकौड़े ) बनाए जाते हैं फिर उन्हें चटपटे और स्पाइसी पतले से लाल ग्रेवी में डिप कर परोसा जाता है.
जैसा यहाँ और पूरे पूर्वांचल में मार्केट के ठेला का सकौड़ा हम खाते हैं, बिल्कुल वैसा ही सकौड़ा आज हम लेकर आए हैं तो चलिए देखते हैं कि कैसे देसी स्टाइल का सकौड़ा चाट बनाया जाता है और कैसे यह इतनी आसानी से बन जाता है!

देसी सकौड़ा चाट (Desi Sakoda chaat)

#DR
इलाहाबाद ( प्रयागराज ) में सकौड़ा चाट बहुत मशहूर है, इसकी गिनती यहां के चटपटे स्ट्रीट चाट में की जाती है.यहाँ यह ठेले पर बेचा जाता है और मिट्टी के सकोरे में परोसा जाता है इसीलिए इसे सकौड़ा चाट बोलते हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसको बनाने की विधि भी बहुत आसान है.इसमें पालक और प्याज़ के बॉल्स (पकौड़े ) बनाए जाते हैं फिर उन्हें चटपटे और स्पाइसी पतले से लाल ग्रेवी में डिप कर परोसा जाता है.
जैसा यहाँ और पूरे पूर्वांचल में मार्केट के ठेला का सकौड़ा हम खाते हैं, बिल्कुल वैसा ही सकौड़ा आज हम लेकर आए हैं तो चलिए देखते हैं कि कैसे देसी स्टाइल का सकौड़ा चाट बनाया जाता है और कैसे यह इतनी आसानी से बन जाता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 छोटाबंच पालक
  2. 3/4 कपया जरूर अनुसार बेसन
  3. 1छोटे साइज का प्याज़ (बारीक कटा)
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1-2(हरी मिर्च कटी हुई)
  9. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल
  10. सकौड़े के ग्रेवी की सामग्री -
  11. 1 छोटाप्याज, 2 टमाटर 1/2 इंच अदरक, 3 कली लहसुन पिसा हुआ
  12. 1चुटकीहींग
  13. 1/2जीरा
  14. 4नग काली मिर्च,1 लौंग, 1 छोटी इलायची,1 बड़ी इलायची का कूटा हुआ महीन पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचबेसन
  17. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1/3 चम्मचसूखी धनिया पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 1-2 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी
  22. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम पालक को हम अच्छी तरह 2 से 3 बार धोकर बारीक - बारीक काट लेंगे इसी तरह प्याज़ को भी काट लेंगे.अब एक बर्तन में बेसन छानकर उसमें जीरा, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक, हरी मिर्च, बारीक कटी पालक और प्याज़ को डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे. जब पानी की आवश्यकता हो तभी 2-3 चम्मच पानी मिलाए.

  2. 2

    पकौड़े बनाने के लिए गैस ऑन कर कढ़ाई रखेंगे फिर उसमें कुकिंग ऑयल डाल देंगे. तेल गर्म होने पर मध्यम आकार के बॉल्स बनाकर डालेंगे और उसे मीडियम फ्लेम पर डीप फ्राई कर लेंगे.

  3. 3

    हमारे सकौड़े रेडी है अब इनको डिप करने के लिए चटपटी, स्पाइसी पतली सी तरी बनानी है. अब उसी कढ़ाई में 2 चम्मच तेल तरी बनाने के लिए रहने देंगे बाकि निकाल लेंगे.
    गरम तेल में हींग जीरे का छौक लगाएंगे फिर पिसा हुआ प्याज,टमाटर अदरक, लहसुन डालकर फ्राई करेंगे. जब यह अच्छे से पक जाए तब महीन कूट कर पिसे हुए पाउडर (काली मिर्च, लौंग इलायची इत्यादि) और बताए गए सभी मसाले डालकर अच्छे से फ्राई करें.इसी समय 1/2 चम्मच बेसन को भी डालकर फ्राई करें.

  4. 4

    जब मसाला और तेल सेपरेट हो जाए तब जरूरत अनुसार पानी और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं.इसे कवर करके 4 से 5 मिनट तक पकाएं.

  5. 5

    अब ग्रेवी में पालक प्याज़ और बेसन वाले बॉल्स को डाल दे और कवर कर 3 से 4 मिनट तक पकने दे.

  6. 6

    इसकी ग्रेवी पतली ही रहती है. कवर करके पकाने से बॉल्स ग्रेवी में अच्छे से रच बस जाते हैं अब इन पर हरी धनिया की गार्निश कर दीजिए.

  7. 7

    गरमा गरम देसी सकौड़े तैयार है

  8. 8

    अगर आपके पास मिट्टी के सकोरे उपलब्ध है तो आप उन्हीं में परोसे और इस देशी व्यंजन का लुफ्त उठाएं.

    #नोट - आप इसमें अपनी पसंद के मसाले डाल सकते हैं और मसाले की क्वांटिटी को अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes