बासमती चावल नवरत्न पुलाव

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#WS
#week2
#बांसमती चावल पुलाव (व्यंजन)

नवरत्न पुलाव 9 अलग अलग सामग्री को मिलाकर बनता है। इसमे वेजिटेबल, ड्राई फ्रूट्स, पनीर को चावल के साथ तडका दिया जाता है। इसका स्वाद मीठा - तीखा मिला-जुला होता है। इसके साथ हमने बूंदी का रायता , पापड, सर्व किया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  3. 1तेज पत्ता
  4. 1स्टार फूल
  5. 1 छोटाटुकडा दालचीनी
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1/2 कपपनीर (छोटे छोटे टुकडे मे कटा हुआ)
  8. 1/2 कपफूल गोभी
  9. 1आलू (छोट छोटे काट ले)
  10. 1/2 कपगाजर बारीक कटी हुई
  11. 2-3 चम्मचघी / तेल
  12. 1 चम्मचबटर
  13. 2-3 चम्मचकाजू
  14. 2 चम्मचबादाम
  15. 2-3 चम्मचकिशमिश
  16. 1 छोटी चम्मचनमक
  17. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  18. 1 चम्मचनींबू का रस
  19. 6-7केसर के धागे दूध मे भिगोए हुए
  20. 2छोटी इलायची
  21. 4लौंग
  22. 7-8काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक भिगोने मे पानी गर्म करे। इसमे नमक, स्टार फूल, दालचीनी का छोटा टुकडा, तेज पत्ता डाल दे। जब उबाल आने लगे तब धुले हुए चावल डाल कर उबाल ले।

  2. 2

    चावल पुरे नही उबालने है, थोडा कच्चा (20%) रखना है। चावल उबाल कर छान ले।

  3. 3

    एक पैन मे घी / तेल गर्म करे। फिर इसमे कटे हुए आलू, गोभी, मटर, गाजर, एक एक करके फ्राई कर ले और प्लेट मे निकाल ले।

  4. 4

    अब इसमे पनीर, काजू, बादाम भी तल ले और प्लेट मे निकाल ले।

  5. 5

    अब पैन मे बटर डाल दे साथ मे जीरा भी डाल दे। लौंग, इलायची, काली मिर्च भी डाल दे।

  6. 6

    अब सभी फ्राई की हुई सब्जी डाल कर मिक्स कर दे। फ्राई किए हुए काजू, बादाम, किशमिश, पनीर भी डालकर मिला दे।

  7. 7

    उबले हुए चावल मिलाए दे। दूध मे भिगोए हुए केसर भी डाल दे। नमक व नींबू का रस डालकर मिक्स कर दे। और 5 मिनट के लिए कवर लगा दे।

  8. 8

    लिजिए तैयार है बासमती चावल नवरत्न पुलाव। रायता/ दही, पापड आदि के साथ सर्व करे।

  9. 9

    रायता / दही, पापड आदि के साथ सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes