पनीर ठेचा

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#CA2025
#week6

महाराष्ट्र की बहुत प्रसिद्ध चटनी, जिसे ठेचा के नाम से जानते है। पनीर ठेचा भी बहुत कम सामग्री से बनाया जाता है। ठेचा को भाकरी, दाल- चावल के साथ खाया जाता है। ठेचा मूंगफली, हरी मिर्च, लहसुन, धनिया को भून कर दरदरा पीस कर बनाते है। फिर इसको पनीर के ऊपर लपेट कर शैलो फ्राई करते है। पनीर ठेचा को स्नैक्स के रूप मे खाया जाता है।

पनीर ठेचा को बालीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इज़ाद की है। चटपटा पनीर ठेचा का आप भी आनन्द लिजिए।

पनीर ठेचा

#CA2025
#week6

महाराष्ट्र की बहुत प्रसिद्ध चटनी, जिसे ठेचा के नाम से जानते है। पनीर ठेचा भी बहुत कम सामग्री से बनाया जाता है। ठेचा को भाकरी, दाल- चावल के साथ खाया जाता है। ठेचा मूंगफली, हरी मिर्च, लहसुन, धनिया को भून कर दरदरा पीस कर बनाते है। फिर इसको पनीर के ऊपर लपेट कर शैलो फ्राई करते है। पनीर ठेचा को स्नैक्स के रूप मे खाया जाता है।

पनीर ठेचा को बालीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इज़ाद की है। चटपटा पनीर ठेचा का आप भी आनन्द लिजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1/4 कपमूंगफली
  3. 10-12लहसुन
  4. 5हरी मिर्च
  5. 1/2 कपहरा धनिया
  6. 4 टेबल स्पूनतेल / घी
  7. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  8. 2 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मूंगफली को ओवन मे भून कर छिलका हटा दे। #नोट : मूँगफली को कढाई मे भी भून सकते है। 10-12 लहसुन छील ले। हरा धनिया काट ले।

  2. 2

    एक पैन मे एक चम्मच तेल डाल कर गर्म करे। इसमे मूंगफली डालकर भून ले। हल्का सा भूनने के बाद लहसुन डालकर भून ले।

  3. 3

    अब हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर भून ले। जब सब भून जाए तब गैस बन्द कर दे, और ठंडा कर ले। #नोट : धनिया ठंडल के साथ भी ले सकते है।

  4. 4

    ठंडा होने पर मिश्रण को ग्राइंडर मे डाल दे। साथ मे नींबू का रस, नमक डाल कर पीस ले। पानी नही मिलाना है। #नोट : ग्राइंडर की जगह ओखल /मूसल या सिलबट्टे मे भी पीस सकते है।

  5. 5

    ठेचा को एक बाउल मे निकाल ले। पनीर को क्यूबस मे काट ले।#नोट : हमने ठेचा दरदरा पीसा है क्योकि क्रिस्पी मूंगफली का स्वाद अच्छा लगता है । आप बारीक पीस सकते है।

  6. 6

    अब ठेचा को पनीर के ऊपर लगा दे। सभी पनीर क्यूबस पर ठेचा अच्छी तरह लगा दे।

  7. 7

    अब पैन मे घी गर्म करे। इसमे पनीर क्यूबस रख कर चारो तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक शैलो फ्राई कर ले।

  8. 8

    पनीर ठेचा बन कर तैयार है। इसको हरी चटनी या साॅस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (23)

Similar Recipes