कड़ाई पनीर मसाला (kadai paneer masala recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#CA2025
कड़ाई पनीर मसाला या कढ़ाई पनीर एक लोकप्रिय पनीर रेसिपी है जिसे पनीर, शिमला मिर्च और ताज़े मसाले के साथ बनाया जाता है।

कड़ाई पनीर मसाला (kadai paneer masala recipe in Hindi)

#CA2025
कड़ाई पनीर मसाला या कढ़ाई पनीर एक लोकप्रिय पनीर रेसिपी है जिसे पनीर, शिमला मिर्च और ताज़े मसाले के साथ बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3टमाटर
  3. 4प्याज
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 4-5लहसुन की कली
  6. 5-6काजू
  7. 2शिमला मिर्च
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचधनिया
  11. 3लाल मिर्च
  12. 4-5काली मिर्च
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. नमक स्वादानुसार
  18. 1/2 कपमलाई

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन में साबुत धनिया, जीरा, लाल मिर्च और काली मिर्च को हल्का सा भून लें और ठंडा होने पर पीसकर अलग रखें।

  2. 2

    अब टमाटर,2 प्याज, लहसुन, अदरक, काजू को पीसकर पेस्ट बना लें।

  3. 3

    प्याज और शिमला मिर्च को बड़े बड़े टुकड़ों में कटा लें पनीर को क्यूब में काट लें।

  4. 4

    अब कड़ाही में थोड़ा सा तेल गरम करें और इसमें कटी हुई प्याज़ और शिमला मिर्च को हल्का भून कर अलग निकाल लें।

  5. 5

    फिर कढ़ाई में बाकी का तेल गरम करें और फिर इसमें टमाटर, प्याज और लहसुन काजू कि पेस्ट मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से भूने अब इसमें नमक, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया जीरा मसाला पीस कर तैयार किया वो मिलाएं और भूनें। जब मसाला किनारे से तेल छोड़ने लगें तो इसमें मलाई मिलाकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  6. 6
  7. 7

    अब इसमें शिमला मिर्च, प्याज और पनीर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। धीमी आंच पर 5 मिनट तक ढककर पकाएं।

  8. 8

    और फिर थोड़ी देर बिना ढके पकाएं कढ़ाई पनीर मसाला तैयार है इसे रोटी,नान या चावल के साथ परोसें।

  9. 9

    कढ़ाई पनीर मसाला

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes