सूजी बेसन ढो़कला

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#CA2025
# तिरंगा ढो़कला बहुत ही स्वादिष्ट और बढी़या बनता है ....सूजी हरी चटनी और बेसन का बैटर बना कर तिन लैयर में स्टीम में पका कर तैयार किया जाता है

सूजी बेसन ढो़कला

#CA2025
# तिरंगा ढो़कला बहुत ही स्वादिष्ट और बढी़या बनता है ....सूजी हरी चटनी और बेसन का बैटर बना कर तिन लैयर में स्टीम में पका कर तैयार किया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनटस
4-5 servings
  1. 2कप सूजी
  2. 1कप बेसन
  3. आधी चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1कप दही
  5. 2चम्मच नमक स्वादानुसार
  6. 1चम्मच पिसी हुई चीनी
  7. 1/2चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 2सैशे ईनो फ्रूट नमक
  9. 1/2कटोरी हरी धनिया की चटनी
  10. 2चम्मच तेल
  11. 1चम्मच अदरक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 2कटोरी गुनगुना गर्म पानी
  13. तड़के के लिए सामग्री
  14. 2चम्मच तेल
  15. 1चम्मच काली राई दाना
  16. 2चम्मच सफेद तिल
  17. 1/2चम्मच हींग
  18. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  19. 6हरी मिर्च
  20. 8करी पत्ता
  21. 1नींबू का रस और आधी चम्मच पिसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनटस
  1. 1

    चित्रा अनूसार सारी सामग्री निकाल लें और

  2. 2

    कड़ाही में पानी और स्टैंड रखें और पानी गरम होने दें

  3. 3

    सूजी को मिकसींग बाउल में निकाल लें फिर उसमें स्वादानुसार 1चमंच नमक, आधी चम्मच पिसी हुई चीनी और आधा चम्मच बेकिंग सोडा,कसी हुई अदरक और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर मिला लें

  4. 4

    फिर आधा कप दही और 1 कटोरी गुनगुना गर्म पानी मिलाकर सूजी के ढो़कला का बैटर तैयार करें और तैयार बैटर को चिकनाई लगी

  5. 5

    ढो़कला की प्लेट में पहले सूजी का बैटर डालकर चित्रा अनूसार स्टीमर में रख कर स्टीम में पका लें और बचे हुए सूजी के बैटर में हरी धनिया की 2चम्मच चटनी मिलाकर

  6. 6

    गिरीन लेयर के लिए बैटर तैयार कर लें फिर

  7. 7

    स्टीम में पके हुए सूजी के ढो़कला के ऊपर चटनी वाले बैटर की पतली लैयर डालकर चित्रा अनूसार स्टीमर में डालकर पका लें

  8. 8

    और तीसरी लैयर के लिए हम बेसन का बैटर तैयार करेंगे....एक मिकसींग बाउल में बेसन निकाल लें फिर उसमें स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, पिसी हुई चीनी, बेंकीग सोडा, हींग, बारीक कटी हरी मिर्च और बारीक कसी हुई अदरक, एक चम्मच तेल, आधी चम्मच नींबू का रस,आधा कप दही और गुनगुना गर्म पानी मिलाकर ढो़कला का बैटर तैयार कर ले

  9. 9

    और चटनी वाली लैयर के ऊपर बेसन वाले बैटर को डालकर अच्छी तरह से स्टीम में पका लें और ठंडा होने पर चित्रा अनूसार चौकोर पिस में काट लें अब हमारे सूजी बेसन के ढो़कले तीन कलर में तैयार है अब तड़के के लिए......

  10. 10

    हरी मिर्च को लम्बाई में काट लें और नींबू का रस निकालकर आधी चम्मच पिसी हुई चीनी मिलाकर रखें

  11. 11

    तड़के के लिए कड़ाही में 2चम्मच तेल गरम करें उसमें हींग, काली राई दाना,सफेद तिल, लाल मिर्च पाउडर,करी पत्ता और हरी मिर्च और आधी कटोरी पानी और चीनी मिला हुआ नींबू का रस मिलाकर

  12. 12

    तड़का तैयार करें और तैयार तिरंगे ढोकला

  13. 13

    के ऊपर तड़का छिड़क कर

  14. 14

    मनपसंद शेप में काट कर

  15. 15

    सरवींग प्लेट में अरेंज करके टमाटरसॉस और हरी चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes