ककड़ी की सब्जी (Kakadi ki sabzi recipe in hindi)

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामकटी ककङी
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  3. 1 बड़ा चम्मच तेल
  4. 1टमाटर का पेस्ट
  5. 1 चुटकीहिंग
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पावडर
  9. 1 चुटकीगरम मसाला
  10. 1 छोटा चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ककड़ी को धो कर छोटे – छोटे टुकड़ों में काट लें। अब टमाटर,प्याज को मिक्सी में बारीक़ पिसकर पेस्ट बना लें। 

  2. 2

    सबसे पहले ककड़ी को धो कर छोटे – छोटे टुकड़ों में काट लें। अब टमाटर,प्याज को मिक्सी में बारीक़ पिसकर पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब भुने हुए टमाटर, प्याज में हल्दी, लालमिर्च, धनियाँ पाउडर, नमक डालकर चम्मच से मिक्स कर दो । और तेल तलने तक चम्मच से चलाये । 

  4. 4

    अब ककड़ी डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स करे, और ढक्कन से ढक दे । और 10 मिनिट धीमी गेस पर पकायें ।

  5. 5

    अब ढक्कन हटा दीजिये और चम्मच से चलाये और ककड़ी के नरम होने पर उस में गरम मसाला मिला कर मिला लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

कमैंट्स

Similar Recipes