रवा ढोकला (Rava dhokla recipe in hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#family
#lock
सारा परिवार एक साथ घर पर हो तो खाने की डिमांड भी बहुत होती है । स्वाद भी मिले और सेहत भी ।उसके लिए सोच समझकर डिश बनानी पड़ती है। ढोकला तो परिवार में सभी को पसंद आता है। गुजरात का यह प्रसिद्ध स्नैक भिन्न भिन्न तरह से बनाया जाता है। रवा/ सूजी से बना ढोकला भी स्वाद से भरपूर होता है।

रवा ढोकला (Rava dhokla recipe in hindi)

#family
#lock
सारा परिवार एक साथ घर पर हो तो खाने की डिमांड भी बहुत होती है । स्वाद भी मिले और सेहत भी ।उसके लिए सोच समझकर डिश बनानी पड़ती है। ढोकला तो परिवार में सभी को पसंद आता है। गुजरात का यह प्रसिद्ध स्नैक भिन्न भिन्न तरह से बनाया जाता है। रवा/ सूजी से बना ढोकला भी स्वाद से भरपूर होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी/रवा
  2. 1 कपदही
  3. 1 टी स्पूनतेल
  4. 1 टी स्पूनअदरक पेस्ट
  5. 1 टी स्पूनहरी मिर्च पेस्ट
  6. 3/4 टी स्पूनचीनी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टी स्पूनईनो फ्रूट साल्ट
  9. 1 टी स्पूनराई
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारहींग
  12. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  13. 1/2 टी स्पूनसफेद तिल
  14. 6-7करी पत्ता
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  17. आवश्यकता अनुसार ग्रेटेड नारियल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में छना हुआ रवा ले और उसमे दही नमक चीनी तेल डालकर मिलाए । जरूरत अनुसार पानी डाल कर घोल बनाएं और फेटे। अदरक मिर्च पेस्ट डालकर मिक्स करे और 15-20 मिनट ढककर रखें।

  2. 2

    गैस पर कुकर या कड़ाही में 1.5 गिलास पानी डालकर स्टैंड रखे और पानी गरम करे ।

  3. 3

    ढोकला बनाने वाले टिन को तेल लगाकर ग्रीस करें ।

  4. 4

    अब ढोकला बैटर में ईनो फ्रूट साल्ट डालकर 2 चम्मच पानी डालकर हल्के हाथ से मिलाएं। अब घोल को ग्रीस किए टिंन में डाले ।

  5. 5

    अब इसे गरम कुकर या कड़ाही में रखे स्टैंड पर रख कर ढक दे और मध्यम आंच पर 15-20 मिनट पकाएं।

  6. 6

    टूथ पिक या फॉर्क से चेक करे अगर ये क्लियर है तो गैस बंद करे और बर्तन को निकाल कर ठंडा करे

  7. 7

    तड़का तैयार करे। एक पैन में तेल गरम करें उसमें राई तड़काएं,करी पत्ता, हींग,हरी मिर्च और तिल डाले ।हो जाने पर गैस बंद करे चाहे तो निबू रस डाले ।

  8. 8

    ढोकला को किनारों से चाकू या चम्मच से अलग कर एक प्लेट में थपथपा कर निकाल ले। इस पर तड़का अच्छी तरह फैला कर चाकू से पीस काट ले और लाल मिर्च,भुना जीरा पावडर, धनिया पत्ती और नारियल से गार्निश कर दे।

  9. 9

    हरी चटनी और नारियल चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

Similar Recipes