आटे से बनी फ्राई लिट्टी (Aate se bani fry litti recipe in Hindi)

Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281

#Rasoi
#am
#cw
पोस्ट-1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
5 लोगो के लिए
  1. 1 किलोगेहूं का आटा
  2. 1/2 किलोभुने हुए चने या सत्तू
  3. 4बड़े प्याज
  4. 2लहसुन
  5. स्वाद अनुसारमिर्च
  6. 2 इंचअदरक
  7. 2 चम्मचजीरा
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचहरी धनिया
  10. 2 चम्मचआम का अनचुर
  11. 1 कटोरीतेल
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. 1 चम्मचमिक्स नमकीन
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1 कटोरीदेसी घी
  16. 2 कटोरीरिफाइंड लिट्टी तलने के लिए
  17. चोखा बनाने के लिए
  18. 2बैंगन
  19. 2आलू
  20. 4लहसुन
  21. 2प्याज
  22. 2 चम्मचहरी धनिया,हरी मिर्च
  23. 3टमाटर
  24. 1"अदरक
  25. 1 चम्मचनमक
  26. 2 चम्मचसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले हम लिट्टी में भरने के लिए पूरन तैयार कर लेते ह.सबसे पहले हम चने को मिक्सी में पीस लगे,फिर एक कड़ाई में 4चम्मचतेल डाले तेल गर्म होने के बाद 1चमच्च जीरा डालें जीरा चाटने के बाद बारीक कटी प्याज,लहसुन,अदरक हरी मिर्च डाले और 1 मिनट बाद इसमें पिसा हुआ चना डाले और धीमी आंच में भुने. 2 मिनट बाद थोड़ा सा हींग डाल दे.जब बेसन अच्छे से भूंज जाएगा तो उसका हल्के भूरे रंग का दिखेगा और। खुसबू भी अच्छी आने लगेगी अब प्याज लहसुन,हरी धनिया, हरी मिर्च अमचूर और नमक डालें.1 मिनट तक पकाएं,गैस बंद कर दे.

  2. 2

    अब हम आटा गूथ लेते ह, एक बड़े बर्तन में आटा ले और नमक, अजवाइन डाले और पूरे आटे में मिला ले,फिर घी डाले और अच्छे से मिलाये, अब गुनगुने पानी से आटा गूथ ले.15 मिनट के लिए ढक के रख दे.

  3. 3

    15 मिनट बाद एक कढ़ाई गैस पर चढ़ाये उसमे रिफाइंड तेल डालें और गर्म होने दे आंच धीमी होनी चाहिए.अब पूरन में नमकीन मिला के आटेके बीच मे भर के अपने मन के आकार की लिट्टी बना ले.

  4. 4

    अब तेल में लिट्टी डाल के पका लें. लिट्टी धीमी ही आंच में पकाये इससे लिट्टी अच्छे से पाक जाएगी और खस्ते जैसी लिट्टी बनेगी

  5. 5

    अब हम चोखा बना लेंगे आलू बैगन,और टमाटर उबाल लें, टमाटर अलग से उबले,फिर आलू,बैगन छिल के मैस कर ले और एक कड़ाई में सरसों का तेल डालें अच्छे से तेल गर्म होने के थोड़ा सा हींग डाले और मैस किया हुआ आलू बैगन डाले और अच्छे से मिलये.फिर इसमें मैस किया हुआ टमाटर डाले और मिलाये, अब इसमें बारीक कटी प्याज लहसुन,अदरक,हरी मिर्च,हरी धनिया डाल के अच्छे से भून लें ऊपर से थोड़ी सी हरी धनिया और डाल दे ।आपकी लिट्टी चोखा तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281
पर

Similar Recipes