मेथी मटर मलाई (Methi mator malai recipe in hindi)

Neeta
Neeta @cook_20492738

#WS सर्दी मे स्पेशल मनपसंद सब्जी है

मेथी मटर मलाई (Methi mator malai recipe in hindi)

#WS सर्दी मे स्पेशल मनपसंद सब्जी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250गाम मेथी
  2. 200गाम मटर
  3. 1कचौड़ी मलाई
  4. नमक
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचकिचन किगं मसाला
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 2लौंग
  11. 1टुकडा दाल चीनी
  12. 1तेज पत्ता
  13. 2प्याज
  14. 2टमाटर
  15. 1 चम्मचलहसुन अदरक मिर्ची का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मेथी को अच्छी तरह से धो कर छन्नी मे रख देगे

  2. 2

    अब एक कडाई मे तेल गरम करगे फिर सारे खडे मसाले डाल देगे अब प्याज़ ओर अदरक लहसुन की पेस्ट डाल कर लौ फलेम पर पकायेगे

  3. 3

    जब प्याज़ लाल हो जाये फिर टमाटर को पीस करके डाल देगे जब टमाटर का पानी सूख जाये फिर उसमे लाल मिर्च, नमक, हल्दी, किचन किगं मसाला, सूखे धनिया डाल देगे ओर मसाले को अच्छी तरह से मिलायेगे अब मटर को डाल देगे ओर थोडा पानी डाल कर धीमी ऑच पर पकायेगे

  4. 4

    मटर थोडा सा गल जाये फिर मेथी को डाल देगे ओर ढककर पकायेगे अब मलाई को डाल देगे अब थोडी देर के लिये पकायेगे जब सब्जी तेल पर अा जाये तो गैस बन्द कर देगे अब गरम मसाला ओर हरे धनिया डाल देगे बस मेथी मटर मलाई तैयार इसे रूमाली रोटी या नान के साथ खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_20492738
पर

Similar Recipes