सूजी की बर्फी (Suji ki barfi recipe Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3-4 सर्विंग्स
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरीदेसी घी
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1 कटोरीपानी
  5. 3 चम्मच मावा

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही मे देसी घी डालेंगे फिर सूजी डाल कर धीमी आंच पर भुनगे. भुनने के बाद एक बर्तन मे निकाल लेंगे |

  2. 2

    फिर उसी कड़ाही मे पानी और चीनी डालकर चाशनी बना लेंगे |

  3. 3

    चाशनी हल्की सी गाढ़ी होने पर अब भुनी हुई सूजी और मावा मिला देंगे. और मिलाएंगे |

  4. 4

    जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये तब एक प्लेट पर हल्का सा घी लगाकर चिकना कर लेंगे और मिश्रण पलट लेंगे. और जल्दी से फैलाएंगे. ये बर्फी बड़ी जल्दी जमती है. (इसलिए ये सारे स्टेप जल्दी करने पड़ेंगे)15मिनट बाद सूजी बर्फी तैयारहै. अपनी मनचाही शेप मे काटिये. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes