लौकी और लौकी के छिलके के कबाब(lauki aur lauki chhilke ke kekab recipe in hindi)

Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन से चार लोग
  1. 1/2 किलोलौकी
  2. 2प्याज
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. थोड़ा सा हरा धनिया
  5. 2 चम्मचसूखा धनिया एक चम्मच जीरा आधा चम्मच गोल मिर्च
  6. 2-3सूखी मिर्ची
  7. 1 चम्मचगोल मिर्च
  8. 1 कटोरीबेसन
  9. 1 कपसरसों का तेल
  10. नमक अपने अनुसार

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले लौकी और लौकी के छिलकों को धुले और काटने के बाद सबसे पहले लौकी और लौकी के छिलकों को उबाल लें

  2. 2

    उसके बाद बेसन भूलने और खड़े मसाले भूल ले और फिर आपस में अच्छे से मिक्स कर ले

  3. 3

    फिर खड़े मसाले डाल के और बेसन डालकर अच्छे से मिला ले और नमक मिर्चा डालें उसके बाद तवे पर सरसों का तेल डालकर गोल टिक्की बना कर तेल में शेक ले

  4. 4

    आपकी रेसिपी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367
पर

Similar Recipes