दाल मखनी(dal makhani recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 1/2 कटोरीसाबुतउड़द की दाल
  2. 1/4 कटोरीसे थोड़े कम राजमा
  3. 1/2 ग्लासदूध
  4. 2टमाटर
  5. 1 प्याज
  6. 1 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  7. 2 चम्मचक्रीम
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  13. आवश्यकतानुसारखड़े मसाले (1 तेज पत्ता,1बड़ीइलायची,5 काली मिर्च,2 लौंग )
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 बड़े चम्मचतेल
  16. 1 बड़ा चम्मचबटर
  17. आवश्यकतानुसारहरा धनिया सजाने के लिए।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और राजमा को 5 घंटे के लिए भिगोने रख दे। उसके बाद अच्छे से साफ पानी से निकाल कर कुकर में 1/2 चम्मच नमक डाल कर 1ग्लास पानी डाल कर उबाल लें। 1 सीटी आने के बाद 10 मिनिट धीमी आंच पर उबलने दें और गैस बंद कर दे।

  2. 2

    कुकर ठंडा होने पर उसमे दूध डाल कर धीमी आंच पर उबाल ने दे बिना कूकर को ढके। बीच बीच में डाल चलते रहे नीचे से डाल चिपके नहीं।

  3. 3

    अब दूसरी गैस पर एक कड़ाई ले,उसमे तेल और बटर डाले गर्म होने पर जीराओर सारे खड़े मसाले डाल दे, 1 मिनिट भुने और अदरक वाला पेस्ट डाल कर 1 मिनिट भूने,फिर टमाटर और प्याज़ वाला पेस्ट डाल दे, और सारे मसाले डाल कर तब तक भूने जब तक मसाला तेल न छोड़ दे।(धीमी आंच पर ही पकाना है)

  4. 4

    अब कड़ाई में दाल डाल कर मसाला और दाल को अच्छे से मिक्स करे और 5 मिनिट पकाए ढक कर धीमी आंच पर ही। अंत में हरा धनिया और क्रीम ऊपर से डाल में डाल दे। दाल मखनी तैयार है। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDal Makhani