बेसन,दही वाली कढ़ी (besan,dahi ki badi kadi recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#ThechefStory#ATW3
#Indiancurry
#dbw
बेसन और दही को मिलाकर अरबी पत्तों की सब्जी बनाई जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी है।

बेसन,दही वाली कढ़ी (besan,dahi ki badi kadi recipe in hindi)

#ThechefStory#ATW3
#Indiancurry
#dbw
बेसन और दही को मिलाकर अरबी पत्तों की सब्जी बनाई जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी है।

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

२५ मिनट
४ लोग
  1. ५ अरबी के पत्ते
  2. १ कटोरी दही
  3. १/२ कटोरी बेसन
  4. २ प्याज
  5. ६,७ लहसून की कलियां
  6. १ इंच अदरक
  7. ३ हरी मिर्च
  8. १/२ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. १ चम्मच हल्दी पाउडर
  10. १/२ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. १ चम्मच धनिया पाउडर
  12. १ चम्मच गरम मसाला
  13. ३,४ चुटकी हींग
  14. १ टी स्पून जीरा
  15. १ टी स्पून राई
  16. ८,९ करी पत्ते
  17. धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार
  18. २ बड़े चम्मच तेल
  19. पानी जरूरत अनुसार

Cooking Instructions

२५ मिनट
  1. 1

    अरबी के पत्तों को छीलकर धो कर कट कर लेंगे। लहसून,अदरक, हरी मिर्च सभी को छील कर धो लें।दही, बेसन भी लेंगे।

  2. 2

    प्याज, हरी मिर्च, अदरक लहसुन को मिक्सी जार में पीस लेंगे। आधी मसाला अरबी के पत्तों के साथ आधी दही, आधी बेसन सभी सूखे मसालों में आधी -आधी डालकर मिलाकर दो बना लेंगे।५ मिनट रखेंगे। आधी - आधी सभी मसालों को हम सब्जी (ग्रेवी) बनाने में उपयोग करेंगे।

  3. 3

    कड़ाही में तेल डालकर गरम कर लेंगे फिर पेस्ट से बड़ी बनाकर निकाल लेंगे।
    अब आधी दही, बेसन को घोल लेंगे।

  4. 4

    उसी कड़ाही में जीरा, राई करी पत्ते, हींग से तड़का देंगे। फिर बची है अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे। भूनेंगे, सभी सूखे मसाले डालकर भून लेंगे।

  5. 5

    भुन जाए बेसन, दही का घोल डालकर मिला लेंगे। जरूरत अनुसार पानी फिर नमक स्वादानुसार डालकर मिला लेंगे।

  6. 6

    ढक्कन लगाए बिना ही चम्मच से चलाते हुए उबलने देंगे। बीच - बीच में चम्मच से चलाते रहेंगे। बड़ी को डालकर मिला लेंगे सब्जी पकने देंगे। पक जाए ऊपर से धनिया पत्ती जरूरत अनुसार डाल देंगे, गैस बंद करेंगे।

  7. 7

    एक बाउल में निकाल लेंगे।

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
on
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
Read more

Similar Recipes