सूजी के चीले

Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615

सूजी के चीले की मसालेदार स्वादिष्ट पॉकेट
#नाश्ता

सूजी के चीले

सूजी के चीले की मसालेदार स्वादिष्ट पॉकेट
#नाश्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपसूजी
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 1 कप मटर
  4. 1 कटा हुआ प्याज
  5. 2 मध्यम आकार के कटे हुए टमाटर
  6. 2 हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 12 /चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1/2 कप घी या तेल
  12. 1 कप दही
  13. 1 कप कसा हुआ मोजरेला चीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में दही डालकर नमक और पानी डालकर रख दें जब यह अच्छे से फूल जाए तब एक मिक्सी जार में डालकर नमक धनिया पाउडर जी रा लाल मिर्च थोड़ा 1 पिंच हल्दी अच्छे से फटे जिससे इसका बैटर एक स्मूथ पिक्चर में आ जाए

  2. 2

    एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें इसमें जीरा प्याज हल्का गुलाबी होने तक टमाटर और हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट सारे मसाले डालकर अच्छे से करें अब इसमें मटर डालें और अच्छे से भूने जब मटर पक जाए अच्छे से तब उसमें उबले हुए आलू को मसल कर डाल दे अच्छे से भून लें अब एक नॉन स्टिक पैन पर एक एक चमचा बैटरी फैलाते जाएं और चीले टाइप में बनाते जाए उन्हें हल्का कच्चा ही रहने दें उन्हें साइड में उतार कर रखते जाए जब आपके सूजी के चीले तैयार हो जाए तब इन में तैयार मिश्रण भरें यहां मैंने मोजरेला चीज का इस्तेमाल किया है

  3. 3

    अभी से रुमाल की तरह बंद करते जाएं जिस तरफ से बंद किया है उसी तरफ उल्टी तरफ से रखते जाए जिससे वह गर्म होने के कारण वह चिपक जाएंगे आपस में बाद में जब आप उनको शैलो फ्राई फ्राई करोगे तब वह खुलेंगे नहीं अब नॉनस्टिक तवे पर तेल डालें और इन सब को अच्छे से उलट-पुलट कर सेक लें जब अच्छे से सीख जाएं तब इनके प्लेटिंग कर दे अपनी मनपसंद सॉस क्या चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

Similar Recipes