रगडा पेटिस (Ragda Patties Recipe in Hindi)

Niharika Darshan Rathod
Niharika Darshan Rathod @niharika2592rathod
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3 लोग
  1. रगडा बनाने के लिए
  2. 2 कपसूखे मटर
  3. 1बडा प्याज
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचहरी पेस्ट
  10. आवश्यकता अनुसार पानी
  11. टिक्की बनाने के लिए
  12. 4बड़ साइज के आलू
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1/2 चम्मचआमचूर पाउडर
  18. 2 बड़े चम्मचकोनॅफलोर
  19. खजूर इमली की चटनी के लिए
  20. 1 कपखजूर इमली गर्म पानी मे भीगे हुए
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचकाला नमक
  23. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  24. 3 बड़े चम्मचशक्कर
  25. 1 चम्मचकोनॅफलोर
  26. सर्व करने के लिए
  27. आवश्यकतानुसारसेव
  28. 1 कपकटी प्याज
  29. 1 कपकटा टमाटर
  30. 1 कपहरी मिर्च, अदरक, लहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सूखे मटर 7-8 घंटे भीगे हुए,उसको कुकर में पानी ओर नमक डाल कर 5-6 सीटी तक पकने देंगे । एक कडाई मे 3 बडे चम्मच तेल रखे,गरम होने पर हिंग डाले फिर बोईल मटर को पानी के साथ डाल कर उसमें हल्दी, लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला, आमचूर पाउडर डाल कर के मिक्स करे 2-3 मिनट के लिए उबाले ।

  2. 2

    टिक्की बनाने के लिए आलू को नमक डाल कर उबाले ओर बिलकुल ठंडा होने के बाद उसे कदूकस करे या फिर मसले ओर गठ्ठे बिलकुल ना हो उसका ध्यान रखें । अब उसमें नमक,लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, आमचूर पाउडर डाल कर मिक्स करे ओर टिक्की बनाये फिर कोनॅफलोर मे टिक्की को कोटेड करे ओर तवे पे फ्रांय करे।

  3. 3

    गर्म पानी मे भिगोई हुए इमली-खजुर का पल्प निकाल कर उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करे,लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, शेके हुए जीरे का पाउडर,शक्कर डाल कर उबलने देंगे,1 बडा चम्मच कोनॅफलोर को पानी में भिगाकर डाले फिर 1-2 मिनट के लिए होने दे ।

  4. 4

    अब प्याज, टमाटर और धनिया हरी पेस्ट, खजूर इमली की चटनी, सेव के साथ सवॅ करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Niharika Darshan Rathod
Niharika Darshan Rathod @niharika2592rathod
पर

कमैंट्स

Similar Recipes