देसी उडद डाल बड़ी और आलू कि सब्जी(urad dal badi aur aloo ki sabji recepie in hindi)

Supriya Agnihotri Shukla
Supriya Agnihotri Shukla @cook_18404749

देसी उडद डाल बड़ी और आलू कि सब्जी(urad dal badi aur aloo ki sabji recepie in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
2 लोग
  1. 4,5आलू मीडियम आकार के धुले और छोटे टुकड़ों में कटे
  2. 5,6दाल की बड़ी
  3. 1/2 कप बरबटी काटी हुई
  4. 2टमाटर 2 छोटेआकार के
  5. 2हरी मिर्च -2
  6. अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  7. 2चम्मच तेल
  8. 1चुटकी हींग
  9. 1/2छोटी चम्मच जीरा
  10. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  12. हाफ टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. नमक -- स्वादानुसार
  14. 1/4चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 1 टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, बड़ियों को तेल में डाल कर चमचे से चलाकर भून लीजिये, ब्राउन होने पर प्लेट में निकालिये, (आप चाहें तो ठंडा होने के बाद एक बड़ी के 3-4 टुकडे कर सकते हैं)

  3. 3

    अब कूकर में एक टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालिये।अब बरबटी डालकर 2,3 मिनेट तक भूनिये।

  4. 4

    अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूने जब तक कि उसके ऊपर तेल न तलने न लगे,इस मसाले में लाल मिर्च, भूनी हुई बड़ी और आलू डाल कर मिला दीजिये, और चलाते हुए 2-3 मिनिट तक भूनिये, अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिये, कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, 2 सीटी आने तक पकायें।

  5. 5

    कूकर का प्रेसर खतम होने के बाद ढक्कन खोलिये और गरम मसाला औ हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये। बड़ी आलू की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supriya Agnihotri Shukla
पर
I love cooking n want learn more n more recipiessssFor my recipes my youtube channel supriya's recipe
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes