मूंग दाल पानकी (Moong dal panki recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

हल्की हल्की सी भूख के लिए हल्का फुल्का गुजराती नाश्ता जो खाने में भी बहुत टेस्टी होती है। इसे बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी, लेकिन आप इसके लाजवाब स्वाद में खो जाएंगे।
#2019
#बुक
#TeamTree

मूंग दाल पानकी (Moong dal panki recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

हल्की हल्की सी भूख के लिए हल्का फुल्का गुजराती नाश्ता जो खाने में भी बहुत टेस्टी होती है। इसे बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी, लेकिन आप इसके लाजवाब स्वाद में खो जाएंगे।
#2019
#बुक
#TeamTree

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 mins
4-5 सर्विंग
  1. 2 कप मूंग दाल
  2. 1-1 बड़ा चम्मचशिमला मिर्च (तीनो कलर)
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 कपबेसन
  7. 1/2 चम्मचईनो
  8. 1 बड़ा चम्मचमटर
  9. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न
  10. 1/2 कपकद्दूकस गाजर
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25-30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मूँग दाल, हरी मिर्च, हल्दी,लाल मिर्च, दही, बेसन,और नमक डाल कर अच्छे से मिलायेंगे।

  2. 2

    अब इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर चटनी जैसा पीस लेंगें।

  3. 3

    अब इसमें शिमला मिर्च, कॉर्न,गाजर,मटर,धनिया और इनो डालकर अच्छे से मिलायेंगे।

  4. 4

    अब केले के पत्तों को गोल आकार में कुकी कटर या कैंची की सहायता से काट लेंगें।

  5. 5

    अब केले के पत्तों को थोड़े तेल से लगाकर एक तरफ रख देंगें ।

  6. 6

    प्रत्येक केले के पत्तों पर 1 चम्मच घोल फैला लेंगें।

  7. 7

    अब घोल को चम्मच से अच्छी तरह से फैला लेंगें।

  8. 8

    अब दूसरा तेल लगा केले के पत्ते को उल्टा रखकर
    ढ़क देंगें।

  9. 9

    अब नॉन-स्टिक तवा गरम करके तेल लगा कर
    पानकी को दोनो तरफ हल्का सुनहरा होंने तक
    और पानकी के पत्तों से अपने आप अलग होने
    तक सेंक लेंगे।

  10. 10

    अब केले का पत्ता हटा कर पानकी को चटनी के
    साथ गरम गरम सर्व करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes