मूंग दाल की खस्ता कचौरी (Moong dal ki khasta kachori recipe in Hindi)

Rinki Sinha
Rinki Sinha @cook_19608476
Ranchi, Jharkhand
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 कचौरियां
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामघी /तेल
  3. 1 कपतेल तलने के लिये
  4. 50 ग्रामभिगोया हुआ मूूंग दाल
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचदालचीनी पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअदरक और लहसुन पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में मैदा और घी मिलाकर उसमें 1/4 चम्मच नमक और पानी मिलाकर आटा गूँथ लें।

  2. 2

    आटे की लोई बना लें और उसके ऊपर गीला कपड़ा रख दें।

  3. 3

    एक कडाही या पैन में धीमी आंच पर तेल गर्म करें, उसमे जीरा और हींग को चटका ले और मूँग की दाल को पका लें ।

  4. 4

    अब उसमे सारे मसले यानी हरी मिर्च, लाल मिर्च, दालचीनी, अदरक लहसुन का पेस्ट, धनिया पाउडर, आम्चूर पाउडर और गरम मसाला दाल दे । सबको 5 मिनट तक मिक्स करके पका लें और स्टफ्फींग तैयार है ।

  5. 5

    अब आपने जो आते की लोयि बनाई है, उसे बेलन से बेल लें और 1-2 चम्मच स्तफ्फींग भर ले और ध्यान रहे की स्तफ्फींग बाहर ना आये ।

  6. 6

    अब दूसरी डीप कडाही में तेल गरम करें और एक एक कर के कचौरी को सुनहरा होने तक चलें जब तक वह फूल कर खस्ता हो जाएँ ।

  7. 7

    इसे मीठी या खट्टी इमली या पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें । आप इसे एयर टाइट डिब्बे में रख के यात्रा में भी ले जा सकते हैं । यह 4-5 दिनों तक खराब नहीं होता ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinki Sinha
Rinki Sinha @cook_19608476
पर
Ranchi, Jharkhand
Love cooking and experimenting new dishes. ♥️🧀
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes