क्रीमी मिल्क दाल

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

#मम्मी
#पोस्ट१०

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप काली उड़द डाल
  2. 1/4 कप राजमा
  3. 1 गिलास दूध
  4. 4 चम्मच क्रीम अमूल की
  5. 2प्याज
  6. 5लहिसुन कली
  7. 2टमाटर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 चम्मच हरा धनिया
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 1 चम्मच कश्मीरी मिर्च
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 चम्मच तड़का मसाला
  15. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  16. 1/2 चम्मच सबूत जीरा
  17. 1/2 चम्मच बारीक कटा अदरक
  18. 1/2 छोटी चम्मच से कम हल्दी पाउडर
  19. 1 चमचा मक्खन या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल और राजमा को ५ घंटे पानी मे भिगोकर रख दे फिर कुकर में नमक स्वादानुसार और २ चम्मच घी डालकर दाल को उबाल लें दाल जल्दी गल जाएगी । इसके बाद दाल में दूध डालकर धीमी आंच पर ३ मिनट पकाए

  2. 2

    तड़का---पेन या कढाई में घी या मक्खन डाले फिर जीरा डालें जब जीरा गोल्डन रंग का हो जाए तो लहिसुन, अदरक, बारीक हरी मिर्च और प्याज डालकर भुने उसके बाद टमाटर बारीक काटकर डाल दें और टमाटर को पकने दें जब टमाटर पक जाए तो सारे मसाले डाल दें

  3. 3

    जब मसाला भून जाए तो दूध वाली दाल तड़का में डाल दें और १ मिनट पकने दें

  4. 4

    अब दाल में क्रीम डाले और अच्छे से मिक्स करें १ मिनट फिर चलाते हुए पकाए

  5. 5

    अब हरा धनिया डाले और बाउल में डालकर ऊपर से क्रीम से सजा दे --- दूध में पकने के बजह दाल बहुत स्वादिष्ट बनती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes